चोरी और खोए मोबाइल बरामद करने में नंबर वन तेलंगाना, जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

चोरी और खोए मोबाइल बरामद करने में नंबर वन तेलंगाना, जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन

Central Equipment Identity Register

Central Equipment Identity Register

हैदराबाद। Central Equipment Identity Register: खोये और चुराए गए मोबाइल को ढूढ़ने में तेलंगाना पहले स्थान पर रहा है। इनकी बरामदगी केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल की मदद से की गई है। तेलंगाना की ओर से खोए और चोरी हुए मोबाइलों में से 67.98 प्रतिशत बरामद किए गए, जबकि कर्नाटक 54.20 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश 50.90 प्रतिशत मोबाइल बरामद कर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा।

बरामद किए गए मोबाइलों की संख्या 5038 (Number of mobiles recovered 5038)

तेलंगाना में 110 दिनों में बरामद किए गए मोबाइलों की संख्या 5038 रहीं। इनमें से करीब 1000 केवल 16 दिनों में बरामद किए गए। सीईआइआर पोर्टल का तेलंगाना के 780 पुलिस स्टेशनों में उपयोग किया जा रहा है। अतिरिक्त डीजीपी सीआइडी महेश एम भागवत पोर्टल के तहत काम की प्रगति की निगरानी करते हैं। उन्हें राज्य में पोर्टल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

क्या कहा तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने ? (What did the Director General of Police of Telangana say?)

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से सीईआइआर पोर्टल की मदद से मोबाइल बरामद करना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मोबाइल चोरी और नकली मोबाइल उपकरणों के खतरे को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित सीईआइआर पोर्टल को 17 मई 2023 को देश भर में लांच किया गया था। इसे सितंबर 2022 में कर्नाटक और 19 अप्रैल 2023 को तेलंगाना में पायलट आधार पर शुरू किया गया था।

यह पढ़ें:

NIA की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के 12 गुर्गों के खिलाफ उठाया ये कदम

राहुल गांधी पर बवाल मचा; सदन में 'फ्लाइंग किस' करने का आरोप, स्मृति इरानी बोलीं- महिला सांसदों के सामने अभद्रता की, स्पीकर को शिकायत पहुंची

आपने मेरी मां की हत्या की, देशद्रोही, रावण-कुंभकर्ण... मोदी सरकार पर हमलावर हुए राहुल लोकसभा में ये क्या-क्या बोल गए, स्पीकर ने नसीहत दी