फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है | Film Director Kaise Bane

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है: फिल्मी दुनिया में पांव रखने से पहले जाने कैसे बने फिल्म डायरेक्टर? 

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

How To Become A Film Director?

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है : 

टीवी या फिल्म के लिए निर्देशक बनना मानो एक असंभव सपने जैसे लग सकता है, लेकिन बहुत सारे प्रतिभाशाली, प्रेरित लोग इसे एक वास्तविकता बनाते हैं, और आप भी ऐसा कर सकते हैं। उन सभी लोगो की सोच व अपने सपने एक दूसरे से अलग होते है। बहुत से बच्चों या फिर लोगो का सपना यह होता है की वह एक अभिनेता बने या फिर डॉक्टर, इंजीनियर, या फिर बिजनेसमैन बने इसी के साथ साथ कई लड़कियों को भी यह सभी चीजें बनने का मन होता है पर आप सभी को यह भी बता दे की कई व्यक्ति ऐसे भी होते है जिनको बड़े होकर Director बनने का शौंक होता है। तो अगर आप भी Director बनना चाहते है तो आइये जानते है की Director Kaise Bane ?

Addicted To Watching Instagram Reels: बच्चों से लेकर बड़े तक हो रहे है आदि रील्स Video के पीछे, तो अब हो जाएं सावधान! वरना इस गंभीर बीमारी का हो सकते हैं शिकार

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने (How To Become A Director)

एक अच्छी फिल्म के पीछे उसका अच्छा डायरेक्शन के होने से फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है और ये जरूरी है की हम जाने Director कौन है ? आप सभी को यह बतादे की फिल्म डायरेक्टर को हिंदी में फिल्म निर्देशक भी कहा जाता है। फिल्म निर्देशक का कार्यो यह होता है की वह फिल्म को बनाने का कार्य करते है। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आवश्यक है कि आपका माइंड क्रिएटिव हो। क्रिएटिविटी Film Director की पहली योग्यता है। आप ज्यादा पढ़े- लिखे नही, फिर भी चलेगा। आप दो तरह से Film Director बन सकते हैं। पहला ये है कि आप किसी अच्छे Film Institute से Film Direction Course करें। इसके बाद किसी Film या TV Production House में किसी डायरेक्टर के असिस्टेंट के तौर पर कैरियर की शुरआत कर सकते हैं। दूसरा Film Director बनने का तरीका ये है कि आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद किसी Film या TV Director के असिस्टेंट के तौर पर यानी कि Assistant Director के रूप में कैरियर बना सकते हैं। फ़िल्म डाइरेक्शन के क्षेत्र में आने के लिए Film Direction Course जरूरी नही है। लेकिन फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स करने से फायदा ये होता है कि आपको Film Making की और Film Direction की बुनियाद जानकारी हो जाती है। जिससे जब आप किसी डायरेक्टर को असिस्ट करेंगे, तो चींजे आसांनी से समझ जाएंगे। वंही अगर आप बिना किसी Film Making Course के Direction में आते हैं, तो आपको Film Direction की बारीकियों को सीखने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है। बस इतना ही कोर्स करने न करने से अंतर होता है। 

Stephen Daldry discusses a scene with Anton Lesser (Macmillan) and Claire Foy

क्या बन सकता है इसमें Career ?

आज के दौर में फ़िल्म उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। फ़िल्म इंडस्ट्री में कैरियर की बात करें, तो फिल्में देखना, मनोरंजन करना किसे अच्छा नही लगता। फिल्में और टीवी प्रोग्राम मनोरंजन के प्रमुख साधन है। Film Industry का मनोरंजन लोगो को जीविकोपार्जन में भी मदद कर रहा है। आपको बतादें कि  केवल भारत में ही नहीं बल्कि फिल्मे तो पूरे विश्व में काफी अधिक देखि जाती है और लोगो को फिल्मे देखना बहुत ही अधिक पसंद भी होता है इसलिए फिल्म डायरेक्टर बनना एक बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है। उसके साथ-साथ भारत में भी कई ऐसी इंडस्ट्री है जिसमे फिल्म निर्देशक की बहुत ही आवश्यकता होती है क्योंकि भारत में बहुत सी फिल्म इंडस्ट्री है जैसे की – बॉलीवुड, टॉलीवूड, भोजपुरी फिल्म सिनेमा, आदि कई अन्य फिल्म इंडस्ट्री। इन सभी प्रकार की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इन सभी प्रकार की फिल्मे बनाने के लिए हर किसी फिल्म इंडस्ट्री को निर्देशक की आवश्यकता होती है। इसलिए फिल्म निर्देशक बनना एक बहुत ही बेहतर विकल्प भी माना जाता है।

Lights.. Camera.. Action!

डायरेक्टर बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट

फिल्म डायरेक्शन के लिए हम आपको कुछ ऐसे कॉलेज के नाम बताने वाले है जो की एक्टिंग सीखने के लिए या फिर फिल्म डायरेक्शन सीखने के लिए काफी मशहूर है। 

Film making institutes in India | Ronkel's Filmmaking courses

1. National School of Drama (Delhi)
2. Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)
3. Arena Animation (Bangalore)
4. Film and Television Institute of India (FTII)
5. Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)
6. National Institute of Design

Film Direction Course

ये भी जानते है कि Film Director बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए। Film Direction में कैरियर बनाने के लिए आप डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन, पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन कर सकते हैं। आप बीएससी इन सिनेमा कोर्स भी कर सकते हैं। मास कॉम्युनिकेशन और फ़िल्म प्रोडक्शन कोर्स करके भी आसांनी से फ़िल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।

NEI India FILM & TV DIRECTION COURSE »BB Media

1.सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन
2.डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन
3.पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म एंड टीवी डायरेक्शन बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग
4.बीएससी इन सिनेमा
5.मास कॉम्युनिकेशन

Fees Of Famous Bollywood Directors

Film Direction कोर्स फीस

सर्टिफिकेट कोर्स इन फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स 3 से 6 महीने के होते हैं। इस कोर्स की फीस 40 से 80 हजार रुपये तक हो सकती है। डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल के होते हैं। इन कोर्स की फीस 80 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष होती है। बीएससी इन सिनेमा या बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग कोर्स 3 बर्ष का होता है। इसकी फीस प्रतिबर्ष 50 हजार से 1 लाख के बीच मे होती है।

What Does a Film/TV Director Do (And How Do You Become One?)

Film Direction में काम कैसे मिलता है 

फिल्म डायरेक्शन या फ़िल्म मेकिंग कोर्स तो बहुत से लोग कर लेते है। लेकिन सबसे अहम बात है कि Film Direction में काम कैसे मिलेगा। अनेक लोग फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स किये काम की तलाश में घूम रहे है। Film Direction में काम पाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप Film industry से जुड़े लोगों से जान-पहचान बढ़ाये। फ़िल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर काम डिग्री से नही लिंक से मिलता है, वो भी डायरेक्शन के फील्ड में कुछ ज्यादा है। Film प्रोडूक्शन हाउस में कांटेक्ट करें।

Film director on set

आप जानते है की इसमें हम कितना कमा सकते है ?

अगर आप फ़िल्म में इंटर्न के तौर पर काम की शुरआत करते है, तो सिर्फ पॉकेट मनी ही मिल पायेगा। जब आप असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फ़िल्म में काम की शुरआत करते है, तो आपको महीने में 30 से 40 हजार मिल जाते है। फिलहाल फिल्मो में ज्यादातर काम के पैसे प्रोजेक्ट के हिसाब से मिलते हैं न कि महीने के हिसाब से सैलेरी। टीवी सीरियल में अधिकतर 3rd, 4th असिस्टेंट डायरेक्टर को महीने में 25 से 30 हजार रुपये मिल जाते हैं। आप फ्रीलांसिंग के तौर पर भी डायरेक्शन में काम कर सकते है, जिसमे आपको 1 दिन का चार्ज 2000 से 3000 हजार भी मिल सकता है। जब आपको इस इंडस्ट्री में अच्छा एक्सपेरिएंस हो जाएगा, तो आमदनी की कमी नही। आप महीने में लाखों, करोड़ो रूपये कमा सकते हैं।

यह पढ़ें: Filmfare Awards 2023: 68वां फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बजा डंका, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट