Kanpur Violence : बिल्डर हाजी वसी पर रासुका लगाने के लिए डीएम को भेजी फाइल, जुमे की नमाज के बाद हुआ था बवाल
Kanpur Violence : बिल्डर हाजी वसी पर रासुका लगाने के लिए डीएम को भेजी फाइल, जुमे की नमाज के बाद हुआ
बस्ती। Kanpur Violence : कानपुर में हिंसा की साजिश करने के आरोप में बस्ती की जेल में बंद जावेद अहमद पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है। सोमवार को कानपुर पुलिस ने यहां की जेल में आकर इस कार्रवाई का तामील कराया।
तीन जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर की नई सड़क पर बवाल हुआ था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए जावेद अहमद की जमानत की अर्जी दी गई थी। उसके खिलाफ पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। अगर वह जेल से छूटा तो फिर से ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम कानपुर ने मुहर लगाते हुए एनएसए की कार्रवाई की पुष्टि की। शासन के निर्देश पर 21 जून को जावेद अहमद को कानपुर जेल से यहां की जेल में स्थानांतरित किया गया था।
हत्याआरोपी पर लगा एनएसए, जेल में कराया तामील
बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर चौकी क्षेत्र के गौरा गांव में युवती की चाकू से गोदकर हत्या के मामले के आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश सिंह ने बताया कि सोमवार को जेल में बंद आरोपी लालजी प्रजापति निवासी गौरा, थाना वाल्टरगंज के विरुद्ध एनएसए का तामिला जिला कारागार में जाकर कराया गया। एक जनवरी 2022 की रात में गौरा गांव में चाकू से गोदकर प्रीती प्रजापति की हत्या कर दी गई थी। दो जनवरी को गांव में गेहूं के खेत में शव मिला था। शरीर पर चाकू के निशान मिले थे। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी लालजी प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया था। अब उसके खिलाफ वाल्टरगंज थाने की पुलिस की पहल पर एनएसए की कार्रवाई की गई है।