राजधानी शिमला में मारपीट के मामले नही थम रहे हैं, ऑकलैंड टनल के समीप टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट का मामला आया सामने
- By Arun --
- Saturday, 17 Jun, 2023
Fighting cases are not stopping in the capital Shimla, a case of fighting between two groups of taxi
शिमला:प्रदेश की राजधानी शिमला में मारपीट के मामले थम नहीं रहे है। यहां पर ऑकलैंड टनल के समीप टैक्सी यूनियन के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस इस मारपीट में दो लोगों को चोट आई हैं और पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दो टैक्सी चालकों में आपस में कहासुनी हुई थी। उसी को लेकर आज दोनों टैक्सी गुट आपस में भिड़ गए, इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए हैं। मामला को बढ़ते हुए देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व क्यूआरटी पुलिस मौके पर तैनात है। ऑकलैंड टनल के समीप माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय लोग नारेबाजी कर मांग कर रहे हैं कि स्थानीय लोगों को टैक्सी चलाने दिया जाए जबकि बाहरी लोग यहां आकर टैक्सी चला रहे हैं।
मामला बढ़ता देख पुलिस ने क्यूआरटी को बुलाया
बताया जा रहा है कि दो अलग- अलग टैक्सी यूनियनों की आपस में कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना में 2 लोगों को हल्की चोट आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया है। स्थानीय टैक्सी यूनियन का आरोप है कि सिरमौर टैक्सी यूनियन यहां आकर टैक्सी चला रही है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी बात को लेकर पहले दोनों टैक्सी यूनियन में आपस में हल्की बहस हुई लेकिन यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट जमकर मारपीट करने लगे। इस दौरान गाड़ियों के शीशे भी पत्थर मार कर तोड़े गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने क्यूआरटी को बुलाया और मोर्चा संभाला। लेकिन स्थानीय लोग नारेबाजी करते रहे।