Firing in Tiranga Yatra: मुरादाबाद में तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक टकराने पर मारपीट व फायरिंग
Firing in Tiranga Yatra: मुरादाबाद में तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक टकराने पर मारपीट व फायरिंग
लखनऊ. Firing in Tiranga Yatra: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकाल रहे बाइक सवारों के बीच आपस में टकराव(clash with each other) हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीत मारपीट के बाद पथराव हुआ. इस घटना में एक युवक घायल होने की सूचना है. फिलहाल पुलिस ने मामला शांत करा दिया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
मामला आशियाना के बंगला बाजार इलाके का है. जानकारी के अनुसार, लखनऊ के किला चौकी इलाके से स्वाधीनता दिवस(independence day) के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इस यात्रा में बाइक पर सवार युवक किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए. लोगों ने मामले के बारे में पुलिस अधिकारियों(police officers) को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स भेजी गई है. बताया जा रहा है कि आशियाना इलाके में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच पहले से तनाव चल रहा था.
बताया जा रहा है कि आज तिरंगा यात्रा के दौरान एक गुट तेलीबाग इलाके का शामिल था और दूसरा गुट बंगला बाजार इलाके का था. इन दोनों गुटों के बीच तिरंगा यात्रा के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान दोनों गुटों में मारपीट के बाद एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके गए. वहीं एसएचओ आशियाना ने इस मामले के संबंध में बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान आपस में हुए विवाद में एक लड़का घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.