बॉक्स ऑफिस पर छाया ऋतिक रोशन का एक्शन, फाइटर ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
Fighter Box Office Collection Opening Day
नई दिल्ली। Fighter Box Office Collection Opening Day: फिल्म पठान की अपार सफलता के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद फाइटर लेकर लौटे हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे कई कलाकारों से सजी ये फिल्म आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फाइटर को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा है।
इस बीच फाइटर के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। ऐसे में इस लेख में जानते हैं कि क्या ऋतिक रोशन की ये फिल्म पहले दिन अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है या नहीं।
जानिए फाइटर को कैसी मिली शुरुआत
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। ऐसे में 25 जनवरी यानी आज से ये फिल्म दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए थिएटर में हाजिर हो गई है। ऋतिक रोशन के स्टारडम और बंपर एडवांस बुकिंग के लिहाज से फाइटर से एक सॉलिड ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही थी और रिलीज के पहले दिन ये एरियल एक्शन थ्रिलर उन उम्मीदों पर खरी उतरती हुई नजर आ रही है।
गौर किया जाए फाइटर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के आधार पर ऋतिक की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर करीब 22 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है। हालांकि कमाई के ये नंबर्स पूर्वानुमान हैं, असली आंकड़े आना अभी बाकी हैं और इनमें फेरबदल भी देखने को मिल सकता है।
ऋतिक रोशन की पिछली तीन फिल्मों की ओपनिंग
साल | फिल्म | पहले दिन कमाई |
2019 | वॉर | 53.35 करोड़ |
2024 | फाइटर | 22 करोड़* |
2022 | विक्रम-वेधा | 10.58 करोड़ |
ऋतिक सबसे बड़ी ओपनर बनने चूकी फाइटर
ऋतिक रोशन के करियर की पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म वॉर है। इसके बाद अब फाइटर ओपनिंग डे की कमाई के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती थी, लेकिन ये मूवी इस मामले में फिलहाल नाकाम रही है। हालांंकि इस बात अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि ऋतिक ये फिल्म नए साल की बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर बनती हुई नजर आ सकती है।
यह पढ़ें: