खरड अनाज मंडी में मारपीट, तीन पर केस दर्ज
खरड अनाज मंडी में मारपीट, तीन पर केस दर्ज
मोहाली। अनाज मंडी में मारपीट करने के एक मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रवेश बंसल ने बताया कि उसकी अनाज मंडी खरड़ में आढ़त की दुकान है। एक किसान उसकी दुकान में अपनी गेंहू की फसल लेकर आया। लेबर ने गेंहू की सफाई का काम शुरू कर दिया परंतु इसी दौरान वहां अचानक आए नरेश कुमार गर्ग, सुरेश कुमार गर्ग (दोनो भाई) व नरेश गर्ग के लड़के अचल कुमार गर्ग ने कहा कि यह जगह उनकी है। इसलिए वह यहां गेंहू की फसल नहीं उतार सकते हैं। इसी दौरान उन्होंने उसके एक मजदूर मिट्ठू को थप्पड़ मार दिया। बंसल ने बताया कि लेबर ठेकेदार मुहम्मद इनामुल जब मजदूर मिटठू को छुड़ाने लगा तो हमलावरों ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। प्रवेश बंसल जब उन्हें छुड़ाने लगा तो हमलावरों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल खरड़ में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।