हरियाणा में BJP के दो गुटों की फाइट; जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे पर थप्पड़-मुक्के चलाए, पुलिस करती रही बीच-बचाव
Fight Between Two Groups of BJP in Haryana
Fight Between Two Groups of BJP in Haryana: हरियाणा में बीजेपी के दो गुटों की फाइट सामने आई है| रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला सिरसा जिले के रानिया इलाके का बताया जाता है| जहां बीजेपी के दो गुट जमीनी विवाद को लेकर आपस में ऐसे भिड़े कि जमकर मारपीट हो गई| दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर खूब थप्पड़-मुक्के बरसाए और धक्केबाजी की| इस दौरान इस पूरे उपद्रव का किसी ने वीडियो भी बनाया| जो कि अब सामने आया है और वायरल हो रहा है|
पुलिस करती रही बीच-बचाव
वीडियो के अनुसार, बीजेपी के इन गुटों की लड़ाई को शांत करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी| पुलिस मामले को शांत करने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है लेकिन देखने में आता है कि दोनों गुटों के लोग शांत होने को राजी नहीं है और बराबर एक-दूसरे को मार रहे हैं| हालांकि, बाद में फिर जैसे-तैसे पुलिस मामले को शांत करवाती है| पुलिस ने दोनों गुटों की शिकायत पर क्रास केस दर्ज किया है| इस मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आईं हैं|
BJP के ये दो गुट कौन?
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक गुट में शामिल लोग वो हैं जो हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह के समर्थक बताए जाते हैं तो वहीं दूसरा गुट यहां भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष का है|
अन्य खबरें भी पढ़ें ...