शहीदी दिवस से शुरू होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

शहीदी दिवस से शुरू होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

शहीदी दिवस से शुरू होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

शहीदी दिवस से शुरू होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई

पंजाब वासियों के लिए जारी करेंगे अपना वाट्सप नंबर 
रिश्वत मांगने वालों की कर सकेंगे शिकायत

चंडीगढ़, 17 मार्च। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पद चिन्हों पर चलते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ टोल फ्री नंबर जारी करने का ऐलान किया है। भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब में एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा। यह मोबाइल नंबर उनका अपना नंबर होगा। जिस पर कोई भी पंजाब वासी भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दे सकता है।
पंजाब विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा कि वह कुछ देर बाद बड़ा ऐलान करेंगे। इस तरह का ऐलान पंजाब में कभी नहीं हुआ है। इसके बाद भगवंत मान ने पंजाब वासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वह जहां भी गए उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें मिली। पंजाब में भ्रष्टाचार पूरी तरह से रच बस गया है।
भगवंत मान ने ईमानदारी अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पंजाब में 99 प्रतिशत कर्मचारी इमानदार हैं लेकिन एक प्रतिशत भ्रष्टाचारियों के कारण सभी बदनाम हो रहे हैं। इसे रोकना है। मान ने कहा कि वह 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब वासियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसके साथ उलझने की बजाए उसका वीडियो बनाएं या रिकार्डिंग करके भेजे। यह हेल्पलाइन नंबर उनके पास रहेगा। इस पर वीडियो, ऑडियो अथवा शिकायत के साथ शिकायतकर्ता अपना ब्यौरा दे जिसे गुप्त रखते हुए दागी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मान ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने भी रिश्वत मांगने वाले का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी। जिसके बाद से वहां रिश्वत खत्म हो गया। इसके बाद वहां लोगों ने केजरीवाल सरकार को बार-बार जिताना शुरू कर दिया है। पंजाब में 23 मार्च से ऐसी ही हेल्पलाइन नंबर जारी की जाएगी। भगवंत मान ने कहा कि यह मेरा वॉट्सऐप नंबर होगा। जिस पर कोई भी पंजाब वासी अपनी शिकायत भेज सकता है।