जिले में पचास लोग हुए कोरोना संक्रमित
जिले में पचास लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। बुधवार को पचास लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 117 लोग तंदुरुस्त हुए। इसके साथ ही अब जिले में 436 सक्रिय मरीज हैं। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की। जानकारी के मुताकि बुधवार को संक्रमित हुए लागों में ढकौली से चार, डेराबस्सी से पांच, लालडू से एक, बूथगढ़ से एक, घंड़ूआं से दो, खरड़ से नौ, कुराली से तीन और मोहाली के पच्चीस केस शामिल हैं। हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई, जो कि बड़ी राहत की बात है। जिक्रयोग है कि जिले में अब तक 95293
केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 93713 लोग ठीक हो हो चुके हैं। 1144 लोगों की मौत हुई है।