Fierce fire in Woolen Mill

पानीपत में वूलन मिल में भीषण आग, भारी नुकसान, देखें फायर ब्रिगेड की कितनी गाडिय़ां जुटी काबू पाने में 

Fire-in-Panipat

Fierce fire in Woolen Mill

Fierce fire in Woolen Mill : पानीपत।  पानीपत शहर (Panipat City) के बरसत रोड स्थित वूलन मिल (Woolen Mill) में शुक्रवार अल सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances) में आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। पड़ोसी के मकान तक आग की लपटें पहुंची तो उसने मिल मालिक को कॉल (call mill owner) कर सूचना दी। मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। जिसके बाद मालिक ने फायर ब्रिगेड (fire brigade) को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 7 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। 10 घंटे में इन गाडिय़ों ने करीब 30 चक्कर लगाए। मगर, आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।

उस समय नहीं था मिल में कोई भी कर्मचारी / There was no worker in the mill at that time

मिल मालिक (mill owner) इकराम खान (Ikram Khan) ने बताया कि उनकी बरसत रोड पर हर्ष गार्डन के पास खान वूलन मिल है, जिसमें वेस्ट कपड़े का काम किया जाता है। मिल में करीब 60 से 70 कर्मचारी काम करते हैं। वह शाम को छह बजे ही मिल को बंद कर घर चले जाते हैं। शुक्रवार सुबह चार बजे पड़ोसी ने कॉल कर उन्हें मिल में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो पूरी मिल में आग फैल चुकी थी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को कॉल कर आग लगने की सूचना दी, सूचना मिलते ही दो स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की कुल 7 गाडिय़ां (Total 7 vehicles of fire brigade) मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

दीवारों में भी आ गई दरार / cracks in the walls

मिल मालिक (mill owner) ने बताया कि आग की वजह से उनकी फैक्ट्री कंडम हो चुकी है। सभी शेड गिर चुके हैं, महज दीवार खड़ी है, लेकिन उनमें भी दरार आ चुकी है। आग की वजह से उनका करीब एक करोड़ के माल का नुकसान हुआ है, जबकि 50 लाख का नुकसान (50 lakh loss) बिल्डिंग कंडम होने से हुआ है, जिसकी भरपाई करना अब नामुमकिन है।

ये भी पढ़ें ....

ये भी पढ़ें ....

 

ये भी पढ़ें ....

https://www.arthparkash.com/open-heart-surgery-facility-will-start-for-the-first-time-in-ambala-cantonment-anil-vij