बिलासपुर जिले की कल्लर पंचायत में गांव तुन्नु में एक रिहायशी मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान हुआ
- By Arun --
- Saturday, 17 Jun, 2023
Fierce fire in the house due to short circuit, loss of lakhs; somehow people were thrown out
बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, बिलासपुर की कल्लर पंचायत में गांव तुन्नु में एक रिहायशी मकान में आग लग गयी। यह घटना करीब देर रात 1 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया था।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
जानकारी के मुताबिक, इस मकान के अंदर 4 लोग सो रहे थे। चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, हताहत की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने के कारण घर में रखा लाखों के समान का नुकसान हो गया है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना की जानकारी मिलते ही कल्लर पंचायत के उप प्रधान दीप ठाकुर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इस पूरे हादसे का निरीक्षण किया है। घर में आग लगने के कारण लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होने का बताया जा रहा है।
जलकर राख हुआ मकान
यह मकान दो भाइयों सदा राम व सुखा का है। जैसे ही गांव में मकान को आग लगने की घटना का पता चला तो सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे आग को काबू करने की कोशिश की गई। लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी की आग पर ग्रामीण काबू नहीं कर पाए। आग से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।