Fierce fire in Rohtak: रोहतक में भयंकर आग, देखें ऊपर मकान में था परिवार,
Fierce fire in Rohtak
रोहतक। Fierce fire in Rohtak: हरियाणा के रोहतक में किला रोड पर सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट(short circuit) के कारण दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकानों के ऊपर मकान बनाया हुआ था। जिस समय आग लगी उस समय ऊपर मकान में पूरा परिवार मौजूद था। गनीमत यह रही कि परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पूरा परिवार था ऊपर
हिम्मत सिंह ने बताया कि उसके भाई का पूरा परिवार दुकान के ऊपर बने मकान में रहता है। जिसमें गुरदयाल सिंह उसकी पत्नी, बेटा-बहू व पोता-पोती शामिल हैं। सभी आग लगने के दौरान ऊपर ही थे, लेकिन आग ज्यादा फैलती उससे पहले सभी परिवार वालों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
आग लगने की सूचना पाकर दमकल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक दुकानों का सामान जल चुका था। किला रोड पर भीड़भाड़ वाला एरिया होने के कारण आग दूसरी आसपास की दुकानों में भी फैलने का खतरा रहा। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया और आसपास की दुकान भी बच गईं।
कारीगरों ने दी सूचना
दुकानदार DLF कॉलोनी निवासी हिम्मत सिंह ने बताया कि उसकी 35 वर्ष से लेडीज पर्स आदि की दुकान है। सोमवार सुबह कारीगरों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि आग लगने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका है
भाई व पड़ोस की दुकान में भी लगी आग
उन्होंने बताया कि उसके पड़ोस में उसके भाई गुरदयाल सिंह की शूज की दुकान है। जो आग की भेंट चढ़ गई। वहीं, पड़ोस की कपड़े की दुकान में भी आग लग गई, लेकिन कपड़े की दुकान में अंदर तक आग नहीं पहुंच पाई। उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया। जिसके कारण दुकान के अंदर का कपड़ा सुरक्षित बच गया, लेकिन दुकान में नुकसान हुआ है।
करोड़ों का नुकसान
दुकानदारों ने कहा कि प्राथमिक दृष्टि से दुकानों में करोड़ों का माल रखा हुआ था। जो जलकर राख हो गया है। दुकानों में भी इसका नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन बाद में ही हो पाएगा। आगजनी के कारण सामने वाली दुकानों में भी आग लगनी शुरू हो गई थी, लेकिन उसे बढ़ने से पहले ही काबू कर लिया।
पुलिस पहुंची मौके पर
पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मामले की जांच की जा रही है
यह पढ़ें: