माचिस की फैक्ट्री में भीषण आग ने मचाई तबाही, तीन करोड़ रुपये का नुकसान, चार जिलों से आईं दमकलें
BREAKING

माचिस की फैक्ट्री में भीषण आग ने मचाई तबाही, तीन करोड़ रुपये का नुकसान, चार जिलों से आईं दमकलें

Matchbox and other goods factory Fire

Matchbox and other goods factory Fire

Matchbox and other goods factory Fire: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शामली (Shamli) जिले के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक फैक्ट्री (Factory) के गोदाम में आग (Fire) लग जाने से करोड़ों  (Crore) का सामान जल कर स्वाहा हो गया। स्थानीयों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके लिए अन्य 4 जनपदों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेशा राणा मौके पर पहुंचे।

 

बुलानी पड़ी 4 जिलों की फायर ब्रिगेड (Fire brigade of 4 districts had to be called)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंडेला स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में उद्यमी अनुज गर्ग की माचिस व अन्य सामान बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार सुबह फैक्टरी में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। फैक्टरी में मौजूद गार्ड ने मामले की जानकारी तुरंत फैक्ट्री मालिक को दी जिन्होंने मामले की जानकारी शामली दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के हाथ-पांव फूल गए। वहीं इस आग पर काबू पाने के लिए एक नहीं बल्कि 4 जिलों की फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। वहीं पुलिस आग लगने के कारण का पता लगा रही है।

फैक्ट्री से अचानक धुआं निकलता देख गार्ड के उड़े होश (The guard was shocked to see the sudden smoke coming out of the factory)

बता दें कि पूरा मामला शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कंडेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां आईआईए के अध्यक्ष अनुज गर्ग की माचिस और लकड़ी के चम्मच बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से अचानक धुआं निकलता देख गार्ड घबरा गया और उसने तुरंत मामले की सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। जब फैक्ट्री मालिक ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।

3 करोड़ का सामान जलकर खाख (goods worth 3 crores burnt to ashes)

जहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे शामली के अलावा मुजफ्फनगर, सहारनपुर और बागपत से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं फैक्ट्री मालिक अनुज गर्ग ने आग लगने से करीब तीन करोड़ का नुकसान होना बताया है। उधर, फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश राण, एसडीएम कैराना निकिता शर्मा मौके पर पहुंची।

यह पढ़ें:

अंजली बजाज हत्याकांड, इश्क के जुनून में बेटी ने रची मां की कातिलाना साजिश, प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर चलाए खंजर

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन, शायरी कर विरोधियों पर साधा निशाना

बारात से पहले फेशियल कराने गया दूल्हा, किया ऐसा कांड धरी की धरी रह गई तैयारी