Fierce fire broke out in Singh Son in Panchkula Sector 11
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंचकूला में सिंह संस बेकर्स में लगी भीषण आग, हैंडलूम शोरूम को भी लिया चपेट में

Fierce fire broke out in Singh Son Bakers in Panchkula Sector 11

Fierce fire broke out in Singh Son Bakers in Panchkula Sector 11

अर्थ प्रकाश संवाददाता

पंचकूला, 11 मई : पंचकूला के सेक्टर 11 में सिंह संस स्वीट एंड फूड शॉप और कपड़ों के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग देर रात 2.20 मिनट पर आग लगी जो सुबह 8 बजे तक नहीं बुझ पाई। शोरूम के ग्राउंड फ्लोर, पहली वी दूसरी मंजिलों में आग लपटों से हैंडलूम का सामान धू-धू कर जल रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारी आगे व पीछे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। मगर अंदर कपड़े के सैकड़ों की संख्या में पड़े बंडलों में आग लगने से लपटों ने पूरे शोरूम को खाक कर दिया। 

भीषण आग ने लपेटा हैंडलूम शोरूम 
वहीं साथ लगते आई.सी.आई.सी बैंक में लपटों के पहुंचने का खतरा बना हुआ है। इसके मद्देनजर दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार पानी की बौछारें फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। सिंह संस के मालिक बॉबी सिंह ने बताया कि आग लगने से उनकी दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया। गौरव हैंडलूम के मालिक राजीव मलिक ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर और पहली फ्लोर पर रखें कपड़ों के अलावा अन्य कीमती सामान आग में जलकर खाक हो गए। समाचार लिखे जाने तक जिला दमकल अधिकारी तरसेम सिंह मौके पर आग को काबू करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।