आनंद विहार टर्मिनल- जयनगर के बीच चलेंगी त्यौहार स्पेशल रेलगाडी/ 02फेरे

आनंद विहार टर्मिनल- जयनगर के बीच चलेंगी त्यौहार स्पेशल रेलगाडी/ 02फेरे

Festival Special Trains

Festival Special Trains

Festival Special Trains: सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों  के सुविधाजनक आगमन तथा भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी हेतु रेलवे ने आनंदविहार टर्मिनल- जयनगर के बीच आरक्षित तयौहार स्पेशल रेलगाडी02256/02255 निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-

02256  आनंदविहारटर्मिनल-जयनगर आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी रेलगाड़ी दिनाँक 15.11.2023 को आनंद विहार टर्मिनल से साय 03.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.00 बजे जयनगर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 02255जयनगर- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक16.11.2023 को जयनगर से सायं 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 03.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी l वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित स्पेशल रेलगाडी मार्ग में गोविंदपुरी, प्रयाग जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर तथा दरभंगा स्टेशनो पर दोनों दिशाओं में रुकेगी l 

यह पढ़ें:

चेन्नई के मायलापुर साईं बाबा मंदिर की छत पर लगी आग, बुझाने में जुटे 20 दमकलकर्मी

श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में लगी भीषण आग; कई Houseboats जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने जैसे-तैसे संभाली स्थिति VIDEO

हवस! 4 साल की बच्ची से सब-इंस्पेक्टर ने किया रेप; शर्मसार हुई पुलिस, राजस्थान में उबल रहे लोग, जमकर हंगामा, DGP ने दिया यह आदेश