Haryana : लोहड़ी और मकर संक्रांति का धूमधाम से मनाया गया पंचकूला में त्योहार
- By Krishna --
- Friday, 13 Jan, 2023
Festival of Lohri and Makar Sankranti
Festival of Lohri and Makar Sankranti : पंचकूला। महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की और खंड रायपुर रानी पंचकूला में लोहड़ी और मकर सक्रांति (Lohri and Makar Sankranti) के अवसर पर पवित्र अगनी में तिल मूंगफली की आहुति दे सभी के लिए मंगल कामना की और शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा अमनीत पी कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते हैं त्यौहार
इस अवसर पर श्रीमती अमनीत पी कुमार (Amneet P Kumar) ने कहा कि ये त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के समान समझा जाये और उनको भी सम्मान दिया जाये। उन्होंने बताया कि विभाग की और से बेटियों की लोहड़ी भी मनाई जाती है जो विभाग की और से समाज को एक सन्देश है। उन्होंने कहा कि बेटियां परिवार के लिए गर्व का प्रतीक है। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा ने भी बच्चों को उपहार भेंट किये कहा आज बेटियां किसी भी तरह बेटों से पीछे नहीं वे हर फील्ड में बाद चढ़ कर हिस्सा ले रही है।
लोहड़ी व मकर संक्रांति उत्तर भारत का खास त्यौहार
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पंचकूला बलजीत कौर (Baljit Kaur) ने बताया की लोहड़ी और मकर सक्रांति उतर भारत का सबसे शुभ त्यौहार माना जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की विशेष लोहड़ी (daughters special lohri) मनाई गयी मुख्यातिथि अमनीत पी कुमार और संयुक्त निदेशक राज बाला कटारिया ने लोहड़ी की अगनी में आहुति दी और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस दौरन महिलाओं ने पारम्परिक और बेटीयों घर की खुशियां बोलियां डाल गिद्दा प्रस्तुति दी गयी। बेटियों को इस अवसर पर उपहार दिए और बेटियों के साथ ख़ुशी मनाये जाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में विभाग की और से सांकेतिक रंगोली और कम लागत की पौष्टिक वयंजनो की प्रदर्शनी भी लगाई गयी जो सब के आकर्षण का केंद बनी रही।
ये भी पढ़ें ..
Panchkuila : गैर शैक्षणिक कार्य लिए जाने से शिक्षक नाराज, दिया धरना
ये भी पढ़ें ..
हरियाणा में बनेगा अत्याधुनिक फायर ट्रेनिंग सेंटर: दुष्यंत चौटाला