महिला टीचर ने मुस्लिम छात्र को खड़ा करके पिटवाया, स्कूल में बच्चों से लगवाए थप्पड़
Teacher's 'hate' torture
Teacher's 'hate' torture: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक पब्लिक स्कूल का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया. वीडियो में एक टीचर क्लासरूम में चेयर पर बैठी है. सामने रोता-बिलखता एक मासूम छात्र खड़ा है. क्लास में बैठे छात्र एक-एक कर टीचर का आदेश का पालन कर सामने खड़े छात्र पर थप्पड़ की बरसात कर रहे हैं. इस वीडियो में पिट रहा छात्र विशेष समुदाय से है. जब इस बात की जानकारी आम लोगों को हुई तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो और तेजी से वायरल होने लगा. लोग तरह-तरह की बातें भी करने लगे.
यह मामला बेहद गंभीर है. इस वीडियो में टीचर की नफरत का ऐसा टॉर्चर है, जिसे देख हर कोई गुस्से में है. दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्तिथ गांव खुब्बापुर के पब्लिक स्कूल का ये वीडियो वायरल हुआ है.
टीचर के साथ-साथ स्कूल की प्रबंधक भी है टीचर (Along with the teacher, the teacher is also the manager of the school.)
वीडियो में दिख रही कुर्सी पर बैठी महिला का नाम तृप्ता है. जो नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर होने के साथ-साथ स्कूल की प्रबंधक भी है. वीडियो में ये टीचर एक छात्र को क्लास में खड़ा कराकर क्लास के बच्चों से पिटवा रही है. बच्चो को बारी बारी से बुलाकर मासूम छात्र को जोर से थप्पड़ मारने का तालिबानी फरमान सुना रही है. बच्चे भी अपनी टीचर का आदेश का बखूबी पालन करते हुए थप्पड़ मारने लगते हैं. सामने खड़ा रोता-बिलखता मासूम छात्र टीचर की नफरत का टॉर्चर झेल रहा है.
पीड़ित छात्र का पिता नहीं चाहता कोई कार्रवाई (The father of the victim student does not want any action)
मासूम छात्र का कसूर सिर्फ इतना है कि ये विशेष समुदाय से है. ये बस अपनी तृप्ता मैडम की नफरत का शिकार हो रहा है. वहीं, पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि घटना उनके बच्चे के साथ हुई है. वह किसी पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. उनका फैसला हो गया है. स्कूल की तरफ से उनकी सारी फीस वापस कर दी गई है. अब वह अपने बच्चों को वहां नहीं पढ़ना चाहते हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने दिए जांच के आदेश (DM ordered an inquiry)
मुजफ्फरनगर स्कूल में छात्र के साथ पिटाई करने के मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी शनिवार को बीएसए कार्यालय में पहुंचेंगे. दोनों पर पक्षों यानी स्कूल मैनेजमेंट और छात्र के परिजनों को बुलाया गया है. पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना (Rahul Gandhi targeted BJP)
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि स्कूल जैसे पवित्र स्कूल में भी नफरत फैल गई है. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भारत का भविष्य होते हैं. हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी होगी.
वायरल वीडियो की हो रही जांच (Viral video is being investigated)
खतोली के सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला टीचर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने की बात सामने आई है. इस मामले को संज्ञान लेते में वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. शुरुआती तौर पर जो तथ्य सामने आए हैं.
घर पर ही संचालित हो रहा स्कूल (home run school)
उसके अनुसार वीडियो मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है. जहां एक महिला टीचर अपने घर में स्कूल संचालित कर रही है. इसी स्कूल के कक्षा का यह वीडियो है. जिसमें महिला टीचर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से उसके स्कूल का काम न करने पर पिटवाया जा रहा है. कुछ आपत्तिजनक बातें उसे वीडियो में बोली जा रही हैं. इसको संज्ञान में लेते हुए सभी संबंधित से बात की गई है. इस मामले में तहरीर प्राप्त की जा रही है. जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें बच्चों से एक बच्चे की पिटाई कराई जा रही है. वीडियो में दो टीचर दिखाई दे रहे हैं. उसमें एक टीचर है व दूसरा क्लियर नहीं है कि वह कौन है? वीडियो में दिख रहे दोनों टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
यह पढ़ें:
अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा 'ऑपरेशन त्रिनेत्र', अब तक लगाए गए 3.50 लाख CCTV कैमरे
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी अमरमणि-मधुमणि होंगे रिहा, 20 साल बाद जेल से आएंगे बाहर
खौफनाक! 75 साल के बुजुर्ग किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर