पठानकोट एयरफोर्स में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल की हत्या

पठानकोट एयरफोर्स में तैनात महिला स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल की हत्या

Pathankot Air Base

Pathankot Air Base

Pathankot Air Base: पंचकूला में सेना के कमांड अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।

पठानकोट में 17 जुलाई को स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल पर एयरफोर्स मेस में काम करने वाले एक सर्विसमैन ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। 

आरोपी ने एयरफोर्स महिला अधिकारी पर तेजधार हथियार से किए थे कई वार, जिसके चलते पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें आई थी।

पठानकोट पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को 17 जुलाई को ही कर लिया था गिरफ्तार। 

हमले के बाद महिला स्क्वाड्रन लीडर को गंभीर हालत गंभीर में चंडीगढ़ रेफर किया गया था।

जिसके बाद से उनका इलाज पंचकूला स्थित सेना के पश्चिमी कमान के कमांड अस्पताल में चल रहा था।

जहां आज इलाज के दौरान स्क्वाड्रन लीडर अर्शिता जयसवाल की मौत हो गई।

काबिलेजिक्र है कि पठानकोट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एयरफोर्स मेस में नौकर के पद पर तैनात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

यह पढ़ें:

बदल जाएगा Twitter का लुक; उड़ जाएगी चिड़िया, एलन मस्क का 'X' प्लान जानिए

पंजाब में अकाली नेता गिरफ्तार; हेरोइन के साथ पकड़ा गया, सुखबीर और मजीठिया का करीबी, इस विंग का जिला प्रधान है

प्रताप कालेज में ओरिएनटेशन प्रोग्राम आन स्कूल इंटर्नशिप आयोजित किया गया