रिश्तेदार से परेशान महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान, 3 महीने बाद थी शादी, जानिए मामला

रिश्तेदार से परेशान महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान, 3 महीने बाद थी शादी, जानिए मामला

Female Constable Committed Suicide

Female Constable Committed Suicide

Female Constable Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला सिपाही को एक रिश्तेदार शादी के लिए दबाव बना रहा था. इसी से तंग आकार उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

सुसाइड की यह घटना थरियांव थाना परिसर में स्थित आवास में घटी. महिला सिपाही को उसका एक रिश्तेदार पिछले काफी समय से शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन महिला सिपाही उससे शादी करना नहीं चाहती थी. महिला सिपाही का रिश्ता पहले ही कहीं और तय हो गया था. दोनों की शादी नवंबर महीने में होनी थी. महिला सिपाही के आत्महत्या जैसा कदम उठाने से थाने में हड़कंप मच गया.

भाई का साला बना रहा था शादी का दबाव

महिला सिपाही की पहचान जौनपुर के पतौरा की रहने वाली प्रियंका सरोज के रूप में हुई. प्रियंका 2018 बैच की सिपाही थी. प्रियंका पिछले पांच सालों से फतेहपुर के थरियांव थाने में तैनात थी. प्रियंका थाना परिसर में बनी आवासीय बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रहा करती थी. रविवार रात को ड्यूटी पूरी करने के बाद भी वह अपने रूम में चली गई थी. आरोप है कि प्रियंका के भाई का साला चंदन शादी करने के लिए उस पर दबाव बना रहा था.

दारोगा को फंदे पर लटकी दिखी सिपाही की लाश

रविवार रात भी भाई के साले ने प्रियंका पर शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की और रात 12 से एक के बीच कई बार फोन किया. प्रियंका ने शादी का दबाव बनाने पर खुदकुशी करने की बात कही तो चंदन ने थाने में ही तैनात दारोगा विनोद को फोन करके इस बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलते दारोगा विनोद, प्रियंका के कमरे में पहुंचे. अंदर का नजारा देख विनोद दंग रह गए. सिपाही प्रियंका की लाश फंदे पर लटक रही थी.

आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

मृतक सिपाही के पिता संकठा प्रसाद ने बताया कि बेटे का साला शादी के लिए बेटी पर दबाव बना रहा था, जिस कारण से वह काफी से परेशान थी. इसी से तंग आकार उसने आत्महत्या कर ली. प्रियंका की शादी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन चंदन लगातार उसे परेशान कर रहा था. पुलिस ने चंदन और उसके परिवार में मुकदमा दर्ज कर लिया है.