खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप
Female Anaconda Kills Partner After Sex
Female Anaconda Kills Partner After Sex : उनकी अपनी दुनिया, अपनी कहानी... चाहें फिर वह कितनी भी खौफनाक ही क्यों न हो? दरअसल, बात हो रही है जंगल में रहने वाले जीवों की| जंगल में कई जीव ऐसे हैं कि जिनकी कहानियां अपनेआप में बेहद अद्भुत भी हैं और अजब भी| वहीं, जब बात जीवों की अजब कहानी की आती है तो भयंकर डर को पैदा करता हुआ एक नाम आता है 'एनाकोंडा'| जी हां दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा|
बताते हैं कि, कई फीट लंबे भारी-भरकम 'एनाकोंडा' ब्राजील के जंगलों से लेकर अमेजन के जंगलों में पाए जाते हैं। इनकी खासियत होती है कि अगर ये एक बार अपने शिकार पर हाथ डाल दें तो फिर उसके जिन्दा बचने का कोई सवाल पैदा नहीं होता| कई बार तो एनाकोंडा मगरमच्छ को भी निगल जाते हैं| इन्हें पानी और पेड़ पर रहना बेहद पसंद होता है|
हालांकि, 'एनाकोंडा' में जहर नहीं होता है| 'एनाकोंडा' सांप अपने शिकार सीधा निगल जाते हैं| 'एनाकोंडा' के पेट में जाने के बाद शिकार पल भर में बुरी तरह से गल जाता है और कहानी हो जाती है खत्म| आपने 'एनाकोंडा' पर कई हॉलीवुड मूवी भी देखी होंगी| लेकिन आज हम आपको 'एनाकोंडा' के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं कि जिसे जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी| तो आइये बात करते हैं मादा एनाकोंडा की जो कि इतनी खतरनाक और निर्दयी होती है कि अपने पार्टनर को ही खा जाती है।
नर एनाकोंडा को ही मार देती है मादा एनाकोंडा!
बताते हैं कि, ब्राजील में एक फोटोग्राफर द्वारा इसकी एक जीती जागती तस्वीर देखी गई| जिसे देखकर उसकी रूह कांप गई| उसने देखा कि पहले तो मादा एनाकोंडा ने एक नर एनाकोंडा के साथ काफी देर तक सेक्स किया और इसके थोड़ी देर बाद घात लगाकर उसे मार डाला| फोटोग्राफर के अनुसार, मादा एनाकोंडा ने नर एनाकोंडा के सीधे गले पर अटैक किया और गला घोंटकर धीरे-धीरे निगल गई| रिपोर्ट्स के अनुसार, फोटोग्राफर ने नर एनाकोंडा को खाते हुए मादा एनाकोंडा की तस्वीर भी उतारी थी|
मादा एनाकोंडा क्यों करती है ऐसा?
कहते हैं कि, जिंदा रहने के लिए मादा एनाकोंडा अपने पार्टनर नर एनाकोंडा का कत्ल करती है| कहा जाता है कि, मादा एनाकोंडा सेक्स के दौरान ही प्रेग्नेंट हो जाती है और प्रेग्नेंसी के दिनों में उसे 7 महीने तक भूखा रहना पड़ता है| ऐसे में अपने पार्टनर के साथ सेक्स के बाद वो उसे ही खा जाती है ताकि वह 7 महीने तक जिंदा रह सके। उसकी भूखी कुछ हद तक मिटी रहे|
सबसे खतरनाक होती है मादा एनाकोंडा
नर एनाकोंडा से ज्यादा मादा एनाकोंडा को बेहद खतरनाक माना जाता है। अपने शिकार पर ये घात लगाकर हमला करती है। एकबार इसकी गिरफ्त में आ गए तो बचना नामुमकिन है। दुनिया में चार तरह की एनाकोंडा की प्रजाति होती है। येलो एनाकोंडा, बोलिवियन एनाकोंडा, ग्रीन एनाकोंडा और डार्क-स्पॉटेड एनाकोंडा। ग्रीन एनाकोंडा सबसे बड़ी प्रजाति होती है।