हर समय लगती है थकान और नींद? जानें कारण और बचाव
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

हर समय लगती है थकान और नींद? जानें कारण और बचाव

हर समय लगती है थकान और नींद? जानें कारण और बचाव

हर समय लगती है थकान और नींद? जानें कारण और बचाव

नई दिल्ली: अच्छी सेहत के लिए 7 से 8 घंटे की नींद को जरूरी माना जाता है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह जहां कुछ नींद न आने की समस्या से परेशान हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पूरी नींद लेने के बाद भी हर वक्त नींद आती रहती है। जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है और हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं ज्यादा नींद आने के पीछे क्या वजहें हो सकती हैं।

1. बीमारी के कारण

ज्यादा नींद यानी हाइपरसोमनिया के पीछे हाइपोथायराइड, एसोफेगल रिफ्लक्स, नॉकटर्नल अस्थमा जैसी समस्याएं जिम्मेदार हो सकती हैं।

2. रात को पर्याप्त नींद न लेना

देर रात तक मोबाइल चलाने, टीवी देखने, फोन पर बात करने और नाइट शिफ्ट में काम करने से भी हाइपरसोमनिया की दिक्कत हो सकती है।

3. कैफीन युक्त ड्रिंक्स का सेवन

रात के समय अगर आप भी चाय या कॉफी का सेवन करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल दें क्योंकि इससे रात की नींद डिस्टर्ब हो जाती है जिससे दिन भर नींद आती रहती है और मूड भी चिड़चिड़ा रहता है।

4. बदलते मौसम के कारण

सर्दियों में जहां ठंड की वजह से नींद खराब होती है वहीं गर्मियों में गर्मी से। तो कमरे का तापमान ऐसा होना चाहिए जिसमें आप आरामपूर्वक सो सके। ऐसा न हो पाने की स्थिति में दिन भर नींद आने की समस्या से जूझते रहेंगे। 

5. स्ट्रेस

किसी तरह का स्ट्रेस भी सेहत के साथ-साथ नींद भी डिस्टर्ब कर सकता है। इसलिए जरूरी है रात को बेफ्रिक होकर सोना। स्ट्रेस दूर करने के लिए आप मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं। 

6. दवाओं का सेवन

एलर्जी या नींद की दवाएं लेने से भी सोने-उठने का पैटर्न बिगड़ जाता है। इसके साथ ही बहुत ज्यादा नींद भी आने की समस्या हो सकती है। 

7. स्लीप डिसऑर्डर

स्लीप एपनिया, रेस्टलेस लेग सिंड्रोम, नींद में चलने की आदत भी बहुत ज्यादा नींद आने की वजह होते हैं।