कांग्रेस को सताया हार का डर,रात के अंधेरे में लोगो के घर जाकर कसमे खिलाकर मांग रही वोट: किरण बावा
- By Arun --
- Sunday, 30 Apr, 2023
Fear of defeat tormented Congress, going to people's houses in the dark of night and asking for vote
युवाओं को नशे से बचाना होगा मकसद
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है सभी उम्मीदवार चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। लोगों को समस्याओं से सुलझने का वादा कर रहे हैं। वहीं शिमला के बालूगंज वार्ड से चुनाव लड़ रही पूर्व पार्षद किरण बावा ने कहा वार्ड के लोग उनके काम से संतुष्ट है उन्होंने कहा हम जहां भी प्रचार करने जा रहे लोग भाजपा के कार्य से सन्तुष्ट है।किरण ने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है जो रात् के अंधेरे में लोगो के घर जाकर कसमे खिलाकर मांग रही वोट।
किरण बावा ने कहा कि बालूगंज वार्ड के सभी लोग शिक्षित हैं वार्ड के लोग किसी के बहकावे में नही आने वाले।किरण बावा ने कहा कि में एक साधारण कार्यकर्ता हूँ साधारण कार्यकर्ता की तरह ही वार्ड में घूम रही हूं में किसी कार्यकर्ता के साथ नही चलती अकेली ही चलती हूँ।उन्होंने कहा कि में विकास के हक से जनता के बीच जाती हूँ।उन्होंने जब से चुनाव की डेट फाइनल हुई है तब से कांग्रेस के मंत्री गली गली में घूम रहे हैं।
वही उन्होंने बड़सर के कोंग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 20 साल बालूगंज वार्ड के पार्षद रहे ओर पिछले 10 सालों से विधायक है अब वह यहां वोट मांगने आते हैं।उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी इस बात की अगर अपने कार्यकाल में आपने अगर यहां की जनता की आवाज उठाई होती तो आज यह नोबत नही आती की रात के अंधेरो में लोगो के घर जाकर कसमे खिलानी पड़ती प्रचार करना पड़ता। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोग समझदार हैं वो किसी के बहकावे में नही आने वाले। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर प्रक्रिया है जो काम बचे हैं उन्हें आने वाले समय मे पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर वह निरन्तर वार्ड में आते तो मंत्री और विधायक को रात के अंधेरे में लोगो के घर वोट मांगने न आना पड़ता।उन्होंने कहा कि बालूगंज वार्ड में भाजपा की जीत निश्चित है।वही उन्होंने बड़सर के विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल पार्षद रहे तब तो जनता की सुध नही ली चुनाव के समय वोट मांगने आ जाते हैं जनता सब जानती है।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 21 करोड़ के काम करवाए थे इस बार 42 करोड़ के काम करवाए जाएंगे।
वहीं बालूगंज के युवा नशे की तरफ जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरा मकसद वार्ड से नशे का खात्मा करना है ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके।