फादर्स डे पर पिता की बेटे के नाम आखिरी चिट्ठी, लिखा- 'जिंदगी से गया हार बेटा, ऐसे ही कहीं फेंक देना, अंतिम संस्कार मत करना'

फादर्स डे पर पिता की बेटे के नाम आखिरी चिट्ठी, लिखा- 'जिंदगी से गया हार बेटा, ऐसे ही कहीं फेंक देना, अंतिम संस्कार मत करना'

Father Committed Suicide

Father Committed Suicide

Father Committed Suicide: “मैं अपनी परेशानियों से हार चुका हूं. अब सहने की क्षमता नहीं रह गई. इसलिए सुसाइड कर रहा हूं. कोई कार्यक्रम मत करना, बस ऐसे ही कहीं फेंक देना. लव यू बेटा.” फादर्स डे के दिन एक पिता ने अपने बेटे को लिखे पत्र में ये बातें लिखीं और फिर फंदे से झूल गया. सुसाइड नोट पढ़ने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर एक पिता ने अपने बेटे से ऐसी गुजारिश क्यों की, अपनी लाश का दाह संस्कार तक करने से मना कर दिया और कहा कि ऐसे ही कहीं फेंक देना.

ये हैरान कर देनी वाली घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की है. यहां नैनी इलाके में फादर्स डे पर एक पिता ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे उसके पूरे घर में मातम पसर गया. नैनी के रहने वाले संजय सक्सेना ने अपने बेटे को एक इमोशनल नोट लिखा और अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया. संजय सक्सेना एक NGO चलाते थे और कुछ दिनों से आर्थिक रूप से काफी परेशान थे. आज फादर्स डे को जब संजय की पत्नी और बेटे कहीं गए हुए थे, तब उन्होंने अपने घर पर ही जीवन लीला समाप्त कर ली.

Father Committed Suicide

कमरे में रस्सी से लटक रही थी लाश

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, संजय सक्सेना का परिवार जब घर लौटा तो संजय कहीं नजर नहीं आए. घरवालों ने सोचा ऊपर के कमरे में सो रहे हैं. जब जाकर देखा तो उनकी लाश रस्सी से लटक रही थी. मौके पर जब कमरे की जांच की तो एक सुसाइड नोट मिला. घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस के मुताबिक, इन दिनों संजय बहुत परेशान थे. संजय के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डियर बेटा लव, “मैं अपनी परेशानियों से हार चुका हूं. तुमको इस तरह से परेशान नहीं देख सकता हूं. इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं. अब बेटा मेरे पास न कुछ कहने को है, न कुछ सहने को. मैं जिंदगी से हार गया हूं. तुम और अनामिका ध्यान रखना. अब सहने की क्षमता नहीं रह गई. कोई कार्यक्रम मत करना, बस ऐसे ही कहीं फेंक देना. लव यू बेटा.” फिलहाल नैनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुटी है.