Love Marriage के खिलाफ था पिता, फिर बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
Love Marriage
बांदा: Love Marriage: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला(Sensational case) सामने आया है. यहां प्यार में कांटा बने पिता को रास्ते से हटाने के लिए एक बेटी ने खौफनाक साजिश(Dreaded conspiracy) रची. खेत घुमाने का बहाना कर पिता को सुनसान जगह ले गई. बातों में उलझाकर(Conflict) प्रेमी और उसके साथी संग मिलकर अपने ही पिता को लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद पिता के शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेत में शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त करते ही पुलिस हत्याकांड के खुलासे में लग गई. करीब 48 घंटे के भीतर ही पुलिस को मृतक की बेटी के अफेयर की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की बेटी से कड़ी पूछताछ की. जिसमें मृतक की बेटी ने अपना जुर्म कबूला. पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता को था प्रेम प्रसंग से एतराज / Father objected to love affair
मामला बिसंडा थाना के चंद्रावल गांव का है. पुलिस ने बताया कि 26 फरवरी को खेत में अधेड़ का शव बरामद हुआ. छानबीन में मृतक की बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली. कड़ाई से पूछताछ में बेटी ने बताया कि उसका गांव के ही एक युवक से लंबे वक्त से अफेयर चल रहा था. वो दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन उसके पिता को इस रिश्ते से एतराज था. प्रेमी से मिलने पर पिता उसे मारता-पीटता भी था. तंग आकर बेटी ने पिता को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली.
प्रेमी संग मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला / Cut the ax with the lover
आरोपी बेटी ने बताया कि 25 फरवरी को पिता संग खेत घूमने निकली. पहले से ही प्रेमी और उसका दोस्त कुल्हाड़ी लेकर इंतजार कर रहे थे. बातों में पिता को उलझाए रखा. तभी पीछे से प्रेमी और उसके दोस्त ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. कई वार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद प्रेमी संग भाग निकली. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या को अंजाम देने वाला हथियार भी बरामद कर लिया है.
यह पढ़ें:
6 साल बाद इंसाफ! भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी, एक को उम्रकैद
उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रची थी मर्डर की साजिश
अलीगढ में हनुमान मंदिर में राम दरबार की मूर्तियां क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार