हैवानियत! दोस्तों के साथ मिलकर बेटी का गैंगरेप करता था पिता, दादी ने कराया गर्भपात; कोर्ट ने सभी को सुनाई सजा
BREAKING
चंडीगढ़ के पास मोहाली में बड़ा हादसा; अचानक भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर अफरा-तफरी का आलम गायक एपी ढिल्लों से अरुण सूद का अनुरोध, शहीद सप्ताह के चलते चंडीगढ़ में उनके होने वाले संगीत कार्यक्रम का आरंभ एक धार्मिक गीत के साथ करें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टंडन ने किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत उत्तराखंड से होश उड़ाने वाला मंजर; धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, दर्जनों लोग और वाहन फंसे रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला! कजान में रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह घुसे विस्फोटक ड्रोन, दुनियाभर में हड़कंप

हैवानियत! दोस्तों के साथ मिलकर बेटी का गैंगरेप करता था पिता, दादी ने कराया गर्भपात; कोर्ट ने सभी को सुनाई सजा

Father Punished For Raping Daughter

Father Punished For Raping Daughter

Father Punished For Raping Daughter: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कोर्ट ने पिता और उसके चार साथियों को नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप का दोषी मानते हुए उम्रकैद कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 5 लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. ‌इसके अलावा गर्भपात कराने वाली दादी को 8 साल की सजा मिली. ‌सजा के बाद सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया. जुर्माना नहीं देने पर दोषियों को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा.

यह घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुई थी, यहां रहने वाली महिला ने 12 जनवरी 2020 को अपने पति, सास राधा देवी और उसके दोस्तों लालू उर्फ सुरजीत, राहुल उर्फ कुंती, मनोज शाक्य, सोनू तिवारी उर्फ रत्नेश तिवारी, विमल कुमार, विष्णु शरन रस्तोगी के खिलाफ बेटी से गैंगरेप का केस दर्ज कराया था.

बेटी से गैंगरेप के मामले पिता और उसके साथियों को उम्रकैद

महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसका पति उसकी 16 साल की बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा है. इसकी जानकारी होने पर उसे बेटी को जयपुर हॉस्टल में पढ़ने भेज दिया. इसके बाद भी पति उसे जयपुर से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस मामले में उसकी सास भी अपने बेटे का साथ देती है.

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का एक मामला वर्ष 2020 का था. जिसमें एक पिता पर अपनी नाबालिक के बेटी से दुष्कर्म का आरोप था. आरोपी पिता व उसकी मां के खिलाफ न्यायायलय में पुलिस द्वारा चार्जशीट प्रस्तुत की.

अदालत ने पीड़िता की दादी को 8 साल की सजा सुनाई

पुलिस की कड़ी पैरवी के चलते नाबालिक बेटी से दुष्कर्म के आरोप में आरोपी पिता लेखपाल प्रवेश तोमर व उसके साथी विष्णु रस्तोगी, मनोज शाक्य, सोनू तिवारी व विमल कुमार को आजीवन कारावास व 5 लाख 55 हजा रुपये जुर्माना के साथ आरोपी लेखपाल की मां राधा देवी (पीड़िता की दादी) को गर्भपात कराने के आरोप में आठ वर्ष की सजा दी गई है.