पिता-पुत्र की हत्या करने वाले बाप-बेटे को फांसी की सजा, 17 साल पहले हुआ था डबल मर्डर
पिता-पुत्र की हत्या करने वाले बाप-बेटे को फांसी की सजा, 17 साल पहले हुआ था डबल मर्डर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक स्थानीय अदालत ने 17 वर्ष पूर्व हुई दो लोगों की हत्या के मामले में पिता-पुत्र को मौत की सजा सुनाई है।
त्वरित अदालत के अपर सत्र न्यायाधीश फूलचंद कुशवाहा ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में बसंत सिनेमा के प्रथम तल पर बनी दुकानों पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर कृष्ण कुमार गुप्ता व उनके बेटे कपिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने के जुर्म में विजय प्रकाश शर्मा व उसके बेटे धीरज शर्मा को फांसी की सजा सुनाई है।
अदालत ने अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि अर्थदंड की समस्त धनराशि दस लाख रुपये में से आठ लाख रुपये बतौर क्षतिपूर्ति मृतक के आश्रितों को दिया जाए।