Father raped his minor daughter
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से किया बलात्कार, फरार

Father raped his minor daughter

Father raped his minor daughter

Father raped his minor daughter-  कर्नाटक के बीदर जिले में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी फरार है। 

घटना बसवकल्याण थाने क्षेत्र की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी लंबे समय से अपनी बेटी के साथ बलात्कार कर रहा था और उसने पीड़िता को किसी को न बताने की धमकी दी थी।

बताया जा रहा है कि जब परिवार के अन्य सदस्य सो जाते थे, तब आरोपी अपनी बेटी के साथ बलात्कार करता था। एक दिन लड़की ने अपनी मां को बताया और जब उसने अपने पति का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की।

घटना तब सामने आई जब महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा लड़की की काउंसलिंग की गई। मामला पुलिस को भेज दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।