Father-in-law sets car on fire after fighting with son-in-law in Dughdhar

डुघधार में दामाद से मारपीट के बाद ससुर ने गाड़ी को लगाई आग

Father-in-law sets car on fire after fighting with son-in-law in Dughdhar

Father-in-law sets car on fire after fighting with son-in-law in Dughdhar

मंडी जोगिंदर नगर के डुघ-धार में ससुर द्वारा दामाद के साथ मारपीट कर गाड़ी को जलाने के मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह टैक्सी चलाने का काम करता है और गांव त्रिंड का रहने वाला है। सोमवार को वह अपने ससुर लाल और नीतू राम को गाड़ी में लेकर गांव डुघ आए थे तो थोड़ी देर रूकने के बाद वापस भी जाना था। काफी देर होने के बाद जब प्रताप सिंह ने उन्हें वापस चलने को कहा तो ससुर ने उस पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर चोट लगी।

प्रताप किसी तरह वहां से अपनी जान बाचकर भाग निकला। इसके बाद फोन पर उसे सूचना मिली कि उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। इस पर प्रताप सिंह ने लडभड़ोल पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।