father-in-law beheaded daughter-in-law with kulhade

Barwala: ससुर ने बहू का कुल्हाड़ी से काटा गला

Kulhari

father-in-law beheaded daughter-in-law with kulhade

 

हत्यारा   ससुर वारदात के बाद हथियार सहित फरार
 

खेतों में रंजिशन परिवार से पानी लेने पर गुस्साया बुजुर्ग
 

अर्थ प्रकाश/आदित्य शर्मा
 

पंचकूला। Village Khatoli of Barwala: बरवाला के गांव खटोली में आज 70 साल के ससुर ने बहू का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। ससुर (father in law) ने वारदात को तब अंजाम दिया जब बेटा पड़ोस से पानी मांग कर खेतों में दे रहा था।

ससुर (father in law) को जब यह बात सहन नहीं हुई तब उसने बेटे पर हमला किया मगर बहू जैसे ही बीच बचाव करने आई तो आरोपी ससुर ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे जख्मी कर दिया और हथियार (Hathiyar) सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस (police) की विशेष टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

मृतक महिला अपने दो बेटों व पति के साथ रहती थी (The deceased woman lived with her two sons and husband)
पुलिस के अनुसार मृतक महिला की दयावंती (dayavanti) 45 अपने दो बेटों व पति के साथ गांव खटोली (Village Khatoli) में रहती थी। आरोपी ससुर की पहचान कश्मीरी लाल के रूप में हुई, जो बेटे, बहू और दो पोतों के साथ गांव खटोली (Village Khatoli) में रहता है। पुलिस (Police) ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 6 के सामान्य अस्पताल (general Hospital) की मोर्चरी में रखवा कर तफ्तीश शुरू कर दी। महिला पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजेे गांव खटोली (Village Khatoli) के एक परिवार में झगड़ा होने व महिला पर हमला किए जाने की सूचना मिली। 


पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची  (Police immediately reached the spot)
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। सामने आया कि कश्मीरी लाल (Cashmere Lal) का बेटे से खेत में पानी को लेकर झगड़ा हुआ था। बुजुर्ग का जिस घर से पुरानी रंजिश है उसी परिवार से बेटे ने पानी मांग लिया, जो कश्मीरी लाल को सहन नहीं हुआ। यह बात जब कश्मीरी लाल (Cashmere Lal) को पता लगी तो वह घर पहुंचा और बेटे को पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर बहू बीच बचाव करने आई तो कश्मीरी लाल ने उसे धक्का दे दिया और कुल्हाड़ी उठा कर पीछे से बहू के गले पर वार कर दिया। दयावंती तड़प कर जमीन पर गिर गई। 


ससुर मौके से फरार (Father-in-law absconded from the spot)
यह देखकर आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिवार  ने वारदात के बारे में पुलिस (Police) को सूचना देते हुए दयावंती (dayavanti) को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। उसे पंचकूला (Panchkula) के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल  पहुंचने के कुछ देर बाद ही महिला को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मृतका पीछे अपने पति व दो विवाहित बेटों को छोड़ गई है। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने कश्मीरी लाल (Cashmere Lal) की तलाश करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है, लेकिन देरशाम तक उसका कहीं सुराग नहीं लग सका था।


70 साल के बुजुर्ग कश्मीरी लाल(Cashmere Lal) ने खटोली में घर पर अपनी बहू की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। बेटे ने पड़ोसी से खेत में पानी देने के लिए मांगा था। इस परिवार से कश्मीरी लाल (Cashmere Lal) की पुरानी रंजिश होना बताई जा रही है। इस मामूली बात से तैश में आए कश्मीरी लाल (Cashmere Lal) ने बहू पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार किए, जिससे महिला की मौत हो गई। आरोपी वारदात के बाद हथियार समेत फरार हो गया।
महिला पुलिस अधिकारी
पंचकूला

 

यह पढ़ें: