Father-Daughter Murder at Rohtak in Haryana: हरियाणा के रोहतक में बाप-बेटी का मर्डर, खून से लथपथ पड़ीं थीं लाशें

हरियाणा में खौफनाक वारदात; घर में ही बाप-बेटी का मर्डर, खून से लथपथ पड़ीं थीं लाशें, गोलियां मारी गईं

Father-Daughter Murder at Rohtak in Haryana

Father-Daughter Murder at Rohtak in Haryana

Father-Daughter Murder at Rohtak in Haryana: हरियाणा से आएदिन कहीं रेप तो कहीं लूट और मर्डर की वारदातें सामने आ रही हैं। डबल मर्डर की एक ताजी वारदात अब रोहतक से सामने आई है। जो कि बेहद खौफनाक है। रोहतक के गांव बोहर में बाप-बेटी का मर्डर किया गया है। दोनों की लाशें घर में ही खून से लथपथ पड़ीं थीं। बताया जाता है कि, दोनों को गोलियां मारी गईं। मृतक बाप की पहचान सुरेंद्र सिंह (50) व उसकी बेटी की पहचान निकिता (करीब 13 साल) के रूप में हुई है। फिलहाल इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।

Father-Daughter Murder at Rohtak in Haryana
Father-Daughter Murder at Rohtak in Haryana

घर में अलग-अलग पड़ीं थीं दोनों की लाशें

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बाप-बेटी रात को घर पर आराम से सोए थे लेकिन सुबह इनकी लाशें देख लोग चौंक गए। बाप-बेटी दोनों की लाशें घर में अलग-अलग पड़ीं थीं। सुरेंद्र सिंह को घर के एक अलग कमरे में मृत पाया गया जबकि निकिता अपने कमरे में मृत मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या अलग-अलग जगह पर ही की गई है। हालांकि, वारदात को लेकर अभी ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं है। अभी न तो हत्या के कारणों का पता चला है और न ही हत्यारों का।

पत्नी का एंगल आ रहा सामने

रिपोर्ट्स के अनुसार, वारदात में मृतक सुरेंद्र सिंह की पत्नी का भी एंगल सामने आ रहा है। बताया जाता है कि, सुरेंद्र सिंह का पत्नी से विवाद चल रहा था और वह अलग रहती थी। लेकिन सुरेंद्र सिंह ने अपनी बेटी को अपने पास ही रख रखा था।

पोस्टमार्टम के लिए भेजी गईं लाशें

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वारदात स्थल पर जांच के साथ दोनों लाशों को कब्जे में ले लिया है और रोहतक PGI भेज दिया है। जहां पर दोनों लाशों का डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी।

 

यह पढ़ें- जो दुश्मन न करे, पत्नी ने वो काम किया है; ये पुलिसवाला हो गया बेइज्जत, Whatsapp खोलते ही आंखें फटी की फटी रह गईं