शादी के बाद भी बेटी से हैवानियत करता रहा बाप, बीवी को मिला मोबाइल फोन और भंडाफोड़ हो गया
BREAKING
सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की संपत्ति होगी सार्वजनिक; SC की वेबसाइट पर अपलोड होगा ब्योरा, खुद CJI ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी की डीटेल दी पुलिस ने एनडीपीएस के दो अलग अलग मामलो में इंटरनेशनल गैंग की किया पर्दाफाश, महिला समेत 4 काबू पंजाब में कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले; 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' को मंजूरी, 100 करोड़ का बजट, एयर कंडीशनर होगी तीर्थ यात्रा चंडीगढ़ पुलिस को हाईकोर्ट का आदेश; पटियाला में आर्मी कर्नल मारपीट केस में जांच सौंपी, टीम में पंजाब पुलिस का कोई अफसर नहीं होगा अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका; राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडिया पर 26% टैरिफ ठोका, Reciprocal Tariff के नाम पर फैसला

शादी के बाद भी बेटी से हैवानियत करता रहा बाप, बीवी को मिला मोबाइल फोन और भंडाफोड़ हो गया

Father became a Monster

Father became a Monster

Father became a Monster: उत्तर प्रदेश के एटा में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पिता ने अपनी ही बेटी के साथ कई बार रेप किया. उसके बाद उसके अश्लील वीडियो बनाए और तस्वीरें खींच लीं. इसके बाद पिता ने बेटी को किसी से भी शिकायत न करने की धमकी दी.

फिलहाल, बेटी ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर थाना कोतवाली में दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, बेटी की शादी होने के बाद भी पिता ने अश्लील वीडियो और तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया. पिता की धमकी से डरकर बेटी भी चुप रही.

पति के फोन पर देखा बेटी का अश्लील वीडियो (Daughter's obscene video seen on husband's phone

मगर, पूरा मामला तब खुला, जब पीड़ित की मां ने आरोपी पिता के मोबाइल पर बेटी के अश्लील वीडियो और तस्वीरें देख लीं. मां के पूछने पर बेटी ने अपने पिता के द्वारा की गई हैवानियत की पूरी कहानी अपनी मां को सुनाई. यह सुनकर पीड़िता की मां सन्न रह गई.

सोमवार की शाम दर्ज कराई एफआईआर (FIR lodged on Monday evening)

इसके बाद मां-बेटी ने मिलकर थाना कोतवाली नगर में अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने की एफआईआर सोमवार शाम दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने इस पूरी घटना की जांच करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में आगे की जा रही है कार्रवाई- SP (Further action is being taken in the matter- SP)

मामले में एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को कोतवाली थाना नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक बेटी ने पिता पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने का शिकायत दर्ज कराई है. इस के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है. जांच के बाद नामित आरोपी की प्रकरण में संलिप्तता प्रमाणित होने पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह पढ़ें:

मथुरा की बजाय कहीं और टिकट मिला, तो क्या चुनाव लड़ेंगी? हेमा मालिनी ने दिया ये जवाब

रिटायर्ड IPS ने खुद को गोली मारी, VIDEO; लाश के पास ही मिली रिवाल्वर, घटना से अधिकारी सन्न, बोले- जिंदादिल इंसान ने ऐसा कदम उठा लिया

जिंदा सांप चबा गया 3 साल का बच्चा; यह मजाक नहीं, सच है, खेल-खेल में मुंह में रखा, चबाकर नोचने लगा, खुद सलामत है, वो चल बसा