पंजाब में पापा बना 'पापी': मुंह में लगा रखी सिगरेट, मासूम बच्ची का गला घोंटने पर उतारू, ऐसी हैवानियत कर रहा कि रूह कांप जाए

पंजाब में पापा बना 'पापी': मुंह में लगा रखी सिगरेट, मासूम बच्ची का गला घोंटने पर उतारू, ऐसी हैवानियत कर रहा कि रूह कांप जाए

Father beaten up girl child in Punjab video viral

Father beaten up girl child in Punjab video viral

आजकल लोग कैसे हो गए हैं? ये भी नहीं देखते कि वह जो कर रहे हैं उससे सामने वाले पर क्या बीत रही होगी... क्या जरा भी दिल नहीं पसीजता? कम से कम मासूमों पर तो पसीजना चाहिए| दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है| वीडियो में एक मासूम बच्ची पर बड़ा ही हैवानियत भरा जुल्म हो रहा है| एक शख्स मासूम बच्ची को बड़ी बुरी तरह प्रताड़ित कर रहा है, मार रहा है| प्रताड़ना की पूरी तस्वीर ऐसी है कि जब आप वीडियो देखेंगे तो आप की रूह कांप जाएगी| आप विचलित हो सकते हैं| जानकारी के अनुसार, यह वीडियो पंजाब के बठिंडा का बताया जाता है और इस वीडियो में जो शख्स हैवान बना हुआ नजर आ रहा है वो इस मासूम बच्ची का पिता बताया जा रहा है|

चीख-चीखकर रहम की भीख मांगती रही बच्ची...

वीडियो में दिखता है कि शख्स जब मासूम बच्ची को मार रहा है तो वह उसके सामने चीख-चीखकर रहम की भीख मांग रही है लेकिन एक पिता होने के नाते भी उसका दिल नहीं पसीज रहा| बल्कि बच्ची जितना रो रही है, शख्स उतना और उसे प्रताड़ित कर रहा है| वीडियो में देखेंगे कि जालिम शख्स बच्ची का गला एक दुपट्टे से दबाने पर उतारू है| बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही है लेकिन शख्स को बच्ची पर तरस नहीं आ रहा है| वहीं, जब शख्स बच्ची का गला छोड़ देता है तो वह बच्ची को और मारने लगता है| शख्स यहीं नहीं थमता बाद में वह एक डंडा उठा लेता है और उससे बच्चे को प्रताड़ित करता है| आप वीडियो में देखेंगे कि बच्ची कितनी ज्यादा दहशत और दर्द में है| उसके मुंह से उसकी आवाज तक नहीं निकल रही है|

शख्स पर अब कार्रवाई हो रही...

बतादें कि, यह वीडियो जबसे सामने आया है| सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों में गुस्सा दौड़ रहा है| वह शख्स को न जाने क्या-क्या कह रहे हैं| वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार, शख्स पर कार्रवाई भी की जा रही है|

देखें वीडियो - विचलित करने वाला है लेकिन अपराध छुपाया नहीं जा सकता ....