सीएससी सेंटर पर काम कर रहे बाप बेटे पर युवकों ने किया तेजधार हथियार से हमला, एक व्यक्ति घायल
सीएससी सेंटर पर काम कर रहे बाप बेटे पर युवकों ने किया तेजधार हथियार से हमला, एक व्यक्ति घायल
राकेश भारतीय/ यमुनानगर
यमुनानगर में लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर एक बार फिर कैंप के विनानगर में अपने सीएससी सेंटर पर काम कर रहे बाप - बेटे पर कुछ लोगों ने आकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिस पर युवक घायल हो गया । सीएससी सेंटर चला रहे व्यक्ति की पत्नी ने कहा कि उनकी दुकान पर एक महिला व एक व्यक्ति आए और उन्होंने अपने कुछ कागजात बनवाने के लिए कहे जिस पर उसके पति ने कहा कि वह कुछ देर के लिए बैठ जाएं , पहले जो ग्राहक का काम कर रहे हैं वह निपटा दें । जिसको लेकर तैस में आए काम करवाने आई महिला व व्यक्ति वापस चले गए । आधे घंटे के करीब दुकान पर तीन चार युवको के साथ पहुंचे वही व्यक्ति व महिला हाथों में डंडे और तलवार लेकर पहुंचे और आते ही दुकानदार पर हमला कर दिया, जिस पर दुकानदार के हाथ पर तेजधार हथियार लगने से जख्मी हो गया और सीएससी सेंटर पर रखे कंप्यूटर व लैपटॉप तोड़ दिए । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी । जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट चुकी है ।
यमुनानगर के विनानगर कैंप में अपने सीएससी सेंटर पर काम कर रहे बाप - बेटे पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिस पर एक व्यक्ति घायल हो गया । जिसको ट्रामा सेंटर में मेडिकल के लिए ले जाया गया । सीएससी सेंटर पर हुए हमले को लेकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और हमला करने आए युवक सीएससी सेंटर चला रहे व्यक्ति पर हमला करके फरार गए । बिखरा पड़ा सामान गवाही दे रहा है कि सीएससी सेंटर पर हमलावरों ने किस तरह से तोड़फोड़ की है । वंही पर 112 पर कुछ लोगों ने सूचना दी तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची ।वही 112 के पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक दुकानदार पर हमला हो गया यहां आकर देखा तो दुकान का सामान टुटा हुआ व बिखरा पड़ा है और एक व्यक्ति के हाथ पर जो इस दुकान पर काम करता है खून निकल रहा था । उन्होंने कहा कि उस पर कुछ व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसको लेकर उन्हें मेडिकल करवाने के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया ,और अभी पुलिस अपनी कार्रवाई में जुड़ चुकी है ।