आवाज आने पर खोली बोरी तो निकला बच्चा, बाप-बेटे ने किया था 2 बच्चों का अपहरण, देर हो जाती तो...

Kidnapping of two Children
Kidnapping of two Children: उत्तर प्रदेश के लखीमुपर खीरी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. उचौलिया थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया गया. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई. शाम के समय दोनों बच्चे एक खेत से बोरी में बंधे हुए मिले. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामले में गांव के ही एक बाप-बेटे की बच्चों के अपहरण में संलिप्तता पाई जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि उचौलिया थाना क्षेत्र के एकघरा गांव निवासी अवनीश कुमार राठौर का बेटा अनिकेत (4) और इंद्रपाल का बेटा अंकित (4) गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं. प्रतिदिन की तरह दोनों स्कूल गए हुए थे. बच्चों की छुट्टी करीब 11 बजे हो जाती है, लेकिन वह समय पर घर नहीं पहुंचे. दोनों के परिजन उनकी तलाश में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. बच्चे वहां नहीं थे. यह जानकार परिजनों की बेचैनी बढ़ गई.
“बाल-बाल बच गया यह बच्चा”
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 8, 2023
लखीमपुर खीरी के उचौलिया इलाके से कल दो बच्चो का बदमाशों ने बोरी में बंद कर अपहरण कर लिया। अपहरण की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से तलाशी शुरू की तो गन्ने के खेत से रोने की आवाज आई। बोरा खोलकर बच्चे को मुक्त कराया गया। pic.twitter.com/9lEgyLAxB8
गन्ने के खेत में बोरी में बंद मिले बच्चे
परिजनों ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. गांव में इधर-उधर पूछताछ शुरू हुई. परिजनों को पता चला कि बच्चे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखे गए हैं. वह उनको पकड़कर ले जा रहा था. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर उचौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ गांव में छानबीन शुरू कर दी. शाम करीब पांच बजे दोनों बच्चे गांव के बाहर एक खेत में बोरी में बंधे हुए मिले. उनके मुंह पर टेप लगा हुआ था.
बोरी में बंद एक बच्चे ने किसी तरह खुद को छुड़ाया
बताया जा रहा है कि जब पुलिस और परिजन बच्चों के पास पहुंचे तो एक बच्चा खुद को छुड़ा चुका था, जबकि दूसरा बच्चा बोरी में बंधा हुआ मिला. बच्चों ने भी गांव के उसी व्यक्ति पर पकड़कर ले जाने का आरोप लगाया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि यह करतूत आरोपी व्यक्ति और उसके बेटे की है.
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है. इंस्पेक्टर उचौलिया डीपी सिंह ने बताया कि दोपहर में बच्चे गायब हुए थे. शाम को वह बरामद कर लिए गए हैं. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
यह पढ़ें:
छात्रा के शरीर पर उभर रहे 'राम और राधे' नाम के शब्द, निशान देख डॉक्टर भी हुए हैरान
मुजफ्फरनगर में 20 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, बिजनौर का है निवासी
आकांक्षा दुबे की खुदकुशी के मामले में सिंगर समर सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत