पुलिस छावनी में बदला फतेहाबाद का गांव रत्ताखेड़ा, अंबेडकर भवन की जमीन पर दलितों-सिखों में तनातनी
- By Vinod --
- Saturday, 02 Jul, 2022
Fatehabad's village Ratkheda changed into police cantonment, tussle between Dalits and Sikhs on the
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव रत्ताखेड़ा में दलित समुदाय और गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह संगत के बीच विवाद गहरा गया है। शनिवार को दोनों पक्षों के लोगों के आमने-सामने आ जाने के बाद गांव में तनाव हो गया और इसके बाद गांव रत्ताखेड़ा को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं और दोनों पक्षों के बीच के विवाद को निपटाने के प्रयास में लगे हैं
बताया गया है कि दोनों पक्षों में विवाद की शुरूआत अंबेडकर भवन की जमीन को लेकर हुई थी। इसमें एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच शनिवार को दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। जातीय तनाव की सूचना के बाद डीएसपी शाकिर हुसैन, शुक्रपाल, अजायब सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव रत्ताखेड़ा में पहुंचे और स्थिति को संभाला।
रत्ताखेड़ा गांव में पंचायत ने दलित समुदाय को अंबेडकर भवन बनाने के लिए जमीन अलॉट की है। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने भी 17 लाख रुपए की ग्रांट दी तो अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। दूसरी तरफ गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह की ओर से कहा गया कि अंबेडकर भवन के लिए जितनी जगह अलॉट की गई है, उससे कहीं ज्यादा पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी को लेकर गुरद्वारा पक्ष के अतर सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।