फारूक अब्दुल्ला का दुर्गा भजन वायरल; माता वैष्णो देवी की भक्ति में मग्न दिखे, 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' गाकर सबको चौंकाया VIDEO
Farooq Abdullah Sang Durga Bhajan Video Viral Jammu-Kashmir News
Farooq Abdullah Durga Bhajan: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेन्स पार्टी नेता फारूक अब्दुल्ला का दुर्गा भजन खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग चौंक गए। वीडियो में एक भजन सिंगर के साथ फारूक अब्दुल्ला सुर से सुर मिला रहे हैं। देखा जा सकता है कि, फारूक अब्दुल्ला किस तरह से माता वैष्णो देवी की भक्ति में डूबे हुए हैं। उन्होंने गले में माता की चुनरी भी डाल रखी है।
'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' भजन गाया
बताया जाता है कि, पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला 23 जनवरी को कटरा पहुंचे हुए थे। जहां वह 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' मैं आया-मैं आया शेरावालिये' भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला का वीडियो नीचे देखा जा सकता है। बता दें कि, इस समय जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेन्स पार्टी की सरकार है। फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम हैं।