पहलवानों के लिए जोगिंद्रनगर में गरजे किसान; केंद्र के खिलाफ नारेबाजी, जलाया सांसद का पुतला
- By Arun --
- Tuesday, 06 Jun, 2023
Farmers roared in Jogindernagar for wrestlers; Slogans raised against the center, effigy of MP burnt
जोगिंद्रनगर:महिला रेस्लर्स के साथ हुए यौन उत्पीडऩ तथा प्रताडऩा के खिलाफ हिमाचल किसान सभा की जोगिंद्रनगर कमेटी द्वारा कई स्थानों पर प्रदर्शन आयोजित किए तथा आरोपी सांसद बृजभषण के पुतले भी जलाए। अलग-अलग स्थानों पर हुए प्रदर्शनों में किसान नेताओं कुशाल भारद्वाज, रविंद्र कुमार, नीलम वर्मा, तिलक राज आदि ने कहा कि हम पहलवानों के संघर्ष को सलाम करते हैं।
महिला रेसलर्स के साथ हुई अमानवीय लाठीचार्ज, मारपीट व गिरफ्तारी की भी हम खड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यौन उत्पीडऩ के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण को बचाने के लिए पूरी सरकार व पूरा तंत्र लग गया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए कई मेडल जीतने वाली महिला पहलवानों ने शिकायत करते हुए साफ कहा है कि भारतीय रेस्लिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण ने उनका यौन उत्पीडऩ किया है, लेकिन बड़े शर्म की बात है कि देश की सम्मान व गौरव बढ़ाने वाली इन बेटियों की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। बाद नें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली सरकार ने एफआईआर दर्ज की। किसान सभा ने मांग की है कि आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा महिला रेस्लरों को न्याय दिलाया जाए।