सुरक्षाकर्मियों को उकसा रहे प्रदर्शनकारी किसान; हरियाणा पुलिस ने कहा- उपद्रव फैला रहे, शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का आश्वासन था
Farmers Protest Shambhu Border Haryana Police Clash News Update
Farmers Protest Shambhu Border: दिल्ली जाने पर अड़े पंजाब के किसान अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। सुरक्षाकर्मियों ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक रखा है। इस बीच आगे बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले लगातार दागे जा रहे हैं। ताकि उन्हें तितर-बितर किया जा सके। जैसे ही आंसू गैस के गोले गिरते हैं। किसानों में भगदड़ मच जाती है।
वहीं हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक ट्वीट किया है। जिसमें यह कहा गया है कि, शंभू बॉर्डर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारियो द्वारा पुलिसकर्मियों को उकसाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस की उनसे अपील है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
हरियाणा पुलिस का ट्वीट
पंजाब की सीमा से लगते शंभू बॉर्डर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारियो द्वारा पुलिसकर्मियों को उकसाने के लगातार किए जा रहे प्रयास। हरियाणा पुलिस की अपील-कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। @ssk303@cmohry@anilvijminister pic.twitter.com/yt2fYS8NJu
किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती, प्रदर्शनकारी कानून व्यवस्था बाधित न करें और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। @anilvijminister@cmohry@ssk303 pic.twitter.com/hc8g60Tioe
हरियाणा पुलिस ने पथराव के वीडियो जारी किए
इससे पहले हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किए जाने के वीडियो जारी किए थे। हरियाणा पुलिस ने कहा था कि, किसान आन्दोलन की आड में उपद्रवियों द्वारा शम्भू बार्डर पर उत्पात मचाया जा रहा। उपद्रवी पुलिस पर बार-बार कर रहे हैं। पत्थरबाजी में पुलिस के 18 व पैरामिलट्री के 7 जवानो सहित कुल 25 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. हरियाणा पुलिस ने कहा कि उपद्रवियो की पहचान करने में सहयोग आमजन करें।
किसान आन्दोलन की आड में उपद्रवियों द्वारा शम्भू बैरियर पर मचाया जा रहा उत्पात । उपद्रवी पुलिस पर बार-बार कर रहे पत्थरबाजी पुलिस के 18 व पैरामिलट्री के 07 जवानो सहित कुल 25 जवान हुए घायल। @police_haryana @DGPHaryana @AdgpAmbalaRange pic.twitter.com/RaXLDaVkKJ
किसान आन्दोलन की आड में उपद्रवियों द्वारा शम्भू बैरियर पर मचाया जा रहा उत्पात । उपद्रवी पुलिस पर बार-बार कर रहे पत्थरबाजी पुलिस के 18 व पैरामिलट्री के 07 जवानो सहित कुल 25 जवान हुए घायल। @police_haryana @DGPHaryana @AdgpAmbalaRange pic.twitter.com/pYR4KWEZpo
किसान आन्दोलन की आड में उपद्रवियों द्वारा शम्भू बैरियर पर मचाया जा रहा उत्पात । उपद्रवी पुलिस पर बार-बार कर रहे पत्थरबाजी पुलिस के 18 व पैरामिलट्री के 07 जवानो सहित कुल 25 जवान हुए घायल। उपद्रवियो की पहचान करने में आमजन करें सहयोग। @police_haryana @DGPHaryana @AdgpAmbalaRange pic.twitter.com/QiunKP4Lj3
हरियाणा DGP ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें
हरियाणा DGP ने अपील की है कि, लोग रूट डायवर्जन प्लान के लिए हरियाणा पुलिस का सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते रहें। जहां तक हो सके वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें। इसके अलावा लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें।
किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली के बार्डर सील
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर हरियाणा और दिल्ली के बार्डर सील कर दिए गए हैं। पूरी दिल्ली में धारा-144 लागू है। वहीं दिल्ली के आसपास के हरियाणा के 15 जिलों में भी धारा-144 लगाई गई है। इसके साथ ही हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
किसान किसी भी हालत में अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की ओर न बढ़ पाएं। इसके लिए दिल्ली-हरियाणा के बार्डर पर खड़े कीले बिछाए गए हैं। इसके साथ ही कंटेनर, कंटीले तारों, कंक्रीट-सीमेंटेड और लोहे के बैरीकेड्स से कई लेयर की बैरीकेडिंग की गई है। किसानों को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती है। जवानों के पास सुरक्षा उपकरणों के पूरे प्रबंध हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.
केंद्र सरकार के साथ किसानों की तीसरी मीटिंग हुई