बिजली निगम कार्यालय पर किसानों का कब्जा, कार्यालय पर लगाया किसान यूनियन का झंडा, दरवाजे पर धरने प्रदर्शन
बिजली निगम कार्यालय पर किसानों का कब्जा, कार्यालय पर लगाया किसान यूनियन का झंडा, दरवाजे पर धरने प्रद
राकेश भारतीय/ यमुनानगर
बिजली संकट से परेशान किसानों ने यमुनानगर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कार्यालय पर कब्जा करते हुए उनके कार्यालय पर किसान यूनियन का झंडा लगा दिया। और दरवाजे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक बिजली नहीं मिलती वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। Voपिछले कई दिनों से यमुनानगर में बिजली संकट से किसान परेशान हैं। उद्योग धंधे ठप हैं। शहरी व ग्रामीण इलाकों में कई घंटे के कट लग रहे हैं। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। उसी के तहत भारी संख्या में किसान आज बिजली निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कार्यालय पर पहुंचे। और कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे लगा दिए। कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर सरकार व बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष संजू गूंदीयाना का आरोप है कि मुख्यमंत्री व मंत्री बिजली की कमी नहीं होने का दावा कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ बिजली मिल नहीं रही। किसानों के खेत सूख रहे हैं, इंडस्ट्री बंद पड़ी है। उन्होंने कहा की पिछली सरकार ने अपने थर्मल प्लांट से बिजली महंगी और बाहर से सस्ती मिलने की बात किया कर नए थर्मल प्लांट लगाने बंद कर दिए थे। लेकिन अब वह सस्ती बिजली नहीं मिल रही उन्होंने कहा कि जब तक बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलेगी वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।