रात 1:30 बजे तक बैठक, नतीजा कुछ नहीं; किसानों ने कहा- शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहेंगे, केंद्र सरकार के साथ चौथी मीटिंग अब इस दिन
Farmers-Central Govt Meeting In Chandigarh Delhi Chalo March Update
Farmers-Central Govt Meeting: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में डेरा जमाने के लिए निकले किसान पंजाब-हरियाणा शंभू बार्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच बार्डर सील करके खड़े सुरक्षाकर्मियों के साथ किसानों का टकराव भी हो रहा है। जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत का दौर भी जारी है। वीरवार की रात केंद्र सरकार और किसानों के बीच चंडीगढ़ में तीसरी बार बैठक हुई।
इस बैठक में केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और किसान संगठनों के प्रमुख नेता शामिल रहे। करीब 8:30 बजे शुरू हुई ये बैठक रात को देर रात 1:30 बजे जाकर खत्म हुई। लेकिन इतनी लंबी बातचीत में भी केंद्र सरकार और किसानों के बीच बात नहीं बन पाई। पांच घंटे की यह बैठक भी बेनतीजा रही। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस बैठक में काफी हद तक सकारात्मक चर्चा हुई है।
किसानों और केंद्र सरकार की चौथी मीटिंग 18 फरवरी को
किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब चौथी मीटिंग 18 फरवरी को तय हुई है। रविवार को शाम 6 बजे फिर से किसान और केंद्र सरकार के मंत्री आमने-सामने होंगे और नतीजे पर पहुँचने की कोशिश करेंगे। किसानों के साथ हुई इस बैठक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई है और किसान संगठनों ने जिन विषयों पर ध्यान आकर्षित कराया है, उन्हें संज्ञान में लेते हुए हम विस्तार पूर्वक चर्चा को जारी रखेंगे। हम सभी शांतिपूर्वक समाधान निकालेंगे।
CM भगवंत मान ने हरियाणा सरकार का मुद्दा उठाया
केंद्र सरकार और किसानों की इस बैठक में CM भगवंत मान ने हरियाणा सरकार का मुद्दा उठाया। सीएम मान ने कहा कि, हरियाणा की तरफ से पंजाब की सीमा में किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इसे रोका जाये। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने हरियाणा के साथ लगते पंजाब के जिन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद की है। वहाँ इंटरनेट चालू हो क्योंकि बच्चों की परीक्षाएँ हैं और उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।
मान ने कहा कि, कानून व्यवस्था और पंजाब के आम लोगों की समस्याएं भी चिंता का विषय है। ईंधन या दूध या कोई भी चीज़ जो बाहर से आती है, हमें उसकी कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सीएम मान ने किसानों से भी अपील की कि वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। अगर उनके साथ पंजाब से जुड़ा कोई मुद्दा होगा तो वह उसे जरूर देखेंगे और अपनी कार्रवाई करेंगे।
वहीं किसानों और केंद्र सरकार की बातचीत को लेकर सीएम मान ने बताया कि, किसाओं और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई है। हर विषय पर विस्तार से और सकारात्मक चर्चा हुई। कई विषयों पर सहमति बनी है। केंद्र सरकार का कहना है कि किसानों की मांगों पर और विस्तृत विचार की आवश्यकता है। इसलिए चौथे दौर की बैठक के लिए रविवार के दिन निर्धारित की गई है। हम आशा करते हैं किसी भी संघर्ष से बचते हुए शांतिपूर्ण समाधान होगा।
किसानों ने कहा- शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहेंगे
केंद्र सरकार के साथ बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा। हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। ये हम किसानों से भी अपील करेंगे. केंद्र सरकार ने अगली जो बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे। रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम आगे फिर देखेंगे कि क्या करना है? बता दें कि, बैठक में हिस्सा लेने वाले किसान नेताओं में जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ-साथ सरवन सिंह पंढेर और जरनैल सिंह समेत अन्य किसान नेता शामिल थे।
इससे पहले 8 और 12 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ किसानों की बातचीत बेनतीजा रही थी। किसानों ने केंद्र सरकार से MSP गारंटी कानून, लखीमपुरी मामले में कठोर कार्रवाई और मुआवजे की मांग, पुराने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामले हटाने की मांग, नकली बीज और नकली खाद्य पर पूरी तरह रोक और फसल की न्यूनतम कीमतें बढ़ाने और ऋण माफी समेत कई अन्य मांग की हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच MSP पर मुख्यता पेंच फंसा हुआ है। किसान MSP के मुद्दे पर समझौते को तैयार नहीं हैं। अभी तक केंद्र सरकार एक समिति बनाकर इस मुद्दे का हल निकालने की बात करती रही है।