मेरठ में खौफनाक वारदात: किसान की फावड़े से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत, जांच में जुटे पुलिस अफसर
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

मेरठ में खौफनाक वारदात: किसान की फावड़े से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत, जांच में जुटे पुलिस अफसर

मेरठ में खौफनाक वारदात: किसान की फावड़े से काटकर हत्या

मेरठ में खौफनाक वारदात: किसान की फावड़े से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत, जांच में जुटे पुलिस अफसर

मेरठ। थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद में बाप-बेटों ने मिलकर इंटर कालेज के प्रबंधक की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

कलंजरी गांव निवासी 58 वर्षीय इंद्रवीर सिंह पुत्र भोपाल किसान थे और कलंजरी गांव स्थित आर्य वैदिक इंटर कालेज के प्रबंधक भी थे। शुक्रवार सुबह दस बजे वह अपने खेत घर लौट रहे थे। तभी तीन हमलावरों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और फावड़े से गले पर कई वार कर दिए। हालांकि इंद्रवीर ने बचने के लिए शोर भी मचाया था, लेकिन हमलावर तब तक फावड़े से वार करते रहे, जब तक इंद्रवीर की गरदन धड़ से अलग नहीं हो गई। शोर सुनकर खेतों पर काम रहे किसानों को आता देख आरोपित भाग गए। घटना स्थल से खून से सना फावड़ा बरामद करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। इंद्रवीर के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने नौराज व उसके दो पुत्र दीपक और जोगेन्द्र उर्फ ज्योति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। वारदात के बाद आरोपित घर का ताला लगाकर भाग गए।

जमीनी विवाद बना मौत का कारण

थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि आरोपित नौराज के भाई सुंदर के कोई संतान नहीं थी। सुंदर की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ओमवती ने पति के नाम चार बीघा जमीन मेरठ निवासी मेघराज को बेच दी थी। जिसे बिकवाने में ताऊ के लड़के इंद्रवीर ने ओमवती की मदद की थी। इससे नौराज इंद्रवीर से रंजिश रखता था और इसी रंजिश में इन्द्रवीर की हत्या की गई है।

गांव में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित नौराज कई दिनों से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जिसके लिए वह हर समय फावड़ा अपने साथ रखता था।