हरियाणा के फरीदाबाद में भयानक हादसा; निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, मकान मालिक समेत काम कर रहे मजदूर दबे; इतनों की मौत
Faridabad Under Construction House Lenter Collapsed Labourers Die
Faridabad Lenter Collapsed: साल के आखिरी दिन हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक ढह गया। जिसके बाद लेंटर के मलबे में मकान मालिक के साथ-साथ काम कर रहे चार मजदूर दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौत होने की खबर है। वहीं हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची हुई है। खुद एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद मौके पर पहुंच गए हैं। लेंटर के मलबे को हटाने का काम तेजी से जारी है।
पहली मंजिल का लेंटर पड़ रहा था
यह हादसा उस वक्त हुआ जब निर्माणाधीन मकान में पहली मंजिल का लेंटर पड़ रहा था। गाटर पत्थर से पहली मंजिल बनवाई जा रही थी। बताया जाता है कि, मजदूर सीमेंट क्रेसर का मसाला डालकर लेंटर बिछा ही रहे थे कि इसी बीच अचानक पत्थर टूटने से पूरा लेंटर भरभराकर नीचे आ गिरा। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि मकान मालिक और काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते वे मलबे में दब चुके थे और इसी के साथ दो मजदूरों ने अपनी ज़िंदगी भी खो दी। हालांकि पुलिस की ओर से अभी मृतकों के नाम पुष्ट नहीं हो सके हैं। वहीं मकान मालिक का नाम पूर्व फौजी लखनपाल बताया जा रहा है।
लखनपाल नीचे खड़ा हुआ था
बताया जाता है कि हादसे के वक्त जब चार मजदूर काम कर रह थे, तो मकान मालिक लखनपाल नीचे खड़े होकर कामकाज देख रहा था। फिलहाल मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात है। 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जेसीबी समेत पुलिस की कई गाड़ियाँ मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक मलबे को हटाकर मज़दूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रिपोर्ट- दयाराम