फरीदाबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मेला में बनाई भारत की साख
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

फरीदाबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मेला में बनाई भारत की साख

Faridabad Police made India's Reputation in the International Fair

Faridabad Police made India's Reputation in the International Fair

उज्बेकिस्तान के हस्त शिल्पकार के मेले में खोए रूपयों से भरे पर्स को पुलिस ने सौंपा

गायब पर्स देख हस्तशिल्पकार का खिला चेहरा, बोला थैँक्स

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठFaridabad Police made India's Reputation in the International Fair: 38 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में फरीदाबाद पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए उज्बेकिस्तान के एक हस्तशिल्पकार का गायब रूपयों से भरा पर्स खोजकर लौटाया है। पुलिस के इस कदम से न केवल भारत की साख बढी है, अपितु गायब पर्स मिलने से हस्तशिल्पकार पुलिस व मेला प्रबंधकों का आभार जताया है।

सूरजकुंड मेला में उज्बेकिस्तान समेत कई देशों से हस्तशिल्पकार आए हुए हैं। इनमें उज्बेकिस्तान की हस्तशिल्पकार साडोकेट ने स्टॉल लगाई हुई है। जहां वे लेडीज रिंग, गुडिया समेत अन्य कई सामान की बिक्री कर रहे है। शुक्रवार सुबह शिल्पकार साडोकेट से हाथ में लगा पर्स गुम हो गया। अभी वह अपने देश के शिल्पकारों से पर्स के बारे में पता कर ही रही थीं कि खोया पाया में तैनात एएसआई जितेंद्र, हेडकांस्टेबल शिल्पा व कविता मेले में पैनी नजर रखे हुए थे। अचानक पुलिस टीम की नजर सेल्फी प्वाइंट पर रखे बैग में गई। पुलिस के मुताबिक बैग में 80 हजार रूपये की नकदी, पासपोर्ट व विदेशी दूतावास के दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने पासपोर्ट के आधार पर हस्तशिल्पकार का पता खोज उन्हें इसकी जानकारी दी। हस्तशिल्पकार अपने गायब पर्स को देख बेहद खुश हुई। पुलिस ने रूचि गुप्ता व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में रूपयों से भरे पर्स को लौटा दिया। उन्होंने खोया पाया केंद्र से अपने पर्स को लेकर पुलिस व मेला प्रबंधकों का आभार जताया। हस्तशिल्पकार साडोकेट ने पुलिसकर्मियों को थैंक्स कहा।