हरियाणा: कोर्ट में पेशी... इस रियल एस्टेट ग्रुप के मालिक को आ गया हार्ट अटैक, मौत
faridabad piyush real estate group owner anil goyal died
हरियाणा के फरीदाबाद से एक रियल एस्टेट ग्रुप के मालिक की मौत का मामला सामने आया है| बताया जाता है कि पीयूष रियल एस्टेट ग्रुप के मालिक अनिल गोयल को उस समय हार्ट अटैक आ गया जब वह फरीदाबाद कोर्ट में पेश होने आये थे| मिली जानकारी के अनुसार, अनिल गोयल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया| जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| अब अनिल गोयल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अमल में लाइ जाएगी| जानकारी मिलती है कि अनिल गोयल के ऊपर निवेशकों से करोड़ों की धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं| जिसके चलते वह पुलिस के शिकंजे में थे|