वार्षिक पुरस्कार वितरण के साथ ही विदाई समारोह किया गया आयोजित
- By Kartika --
- Monday, 08 May, 2023
Farewell Function being organised in Pratap College for Education
लुधियाना : 8 मई, 2023 : (कार्तिका सिंह/अर्थ प्रकाश) :: प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन, लुधियाना में पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित बी.एड.व एम.एड. कोर्स सफलतापूर्वक चलाये जा रहे है।इस समय इसके 2021-23 तथा 2022-24 सत्र चल रहें हैं।प्रताप कालेज में 2021-23 सत्र के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओं को पूरे सत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कालेज डायरेक्टर डा.बलवंत सिंह तथा कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर की उपस्थिति में समूह स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी इस समारोह में हर्षोल्लास से शामिल हुए। बी.एड. के 2021-23 तथा 2022-24 सत्रों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। उन्होंने गीतों ,डाँस तथा माडलिंग की मनमोहक प्रस्तुति देकर समय बाँध लिया।
कालेज डायरेक्टर डा.बलवंत सिंह ने सारे कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की ।उन्होंने विदा होकर जा रहे सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ी खास तौर पर स्कूलों के अध्यापकों पर देश के भविष्य का दारोमदार होता है। विद्यार्थियों के भविष्य का आधार शिक्षकों द्वारा प्रदत ज्ञान होता है। बी.एड. व एम.एड.के भावी शिक्षकों को इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने कालेज से समाज में बी.एड. व एम.एड.कक्षा के शिक्षकों को भेज रहे हैं जो समाज में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पंजाब युनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा ली गई वार्षिक परीक्षा में कालेज में बी.एड. (2021-23) के पहले व दूसरे सैमेस्टर म़ें पहला ,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमशः सृष्टि शर्मा, सलोनी डावर तथा मिस्टर राजिंदर सिंह जंडू को अवार्ड आफ आनर से सम्मानित किया गया।कालेज की छात्रा समरीत कौर को शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया गया। कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने उन्हें ट्राफी तथा प्रशस्तिपत्र देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। उन्होंने विदा होकर जा रहे सभी भावी शिक्षकों को समाजोपयोगी कार्यों के लिए प्रेरित किया।अंत में माडलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से मिस फेयरवेल दीपिका, मिस्टर फेयरवेल विवेक ,मिस फेयरवेल रनरअप दिव्यांगी तथा मिस्टर फेयरवेल रनरअप नितिन को दिया गया।
अंत में कालेज के बी.एड.दूसरे सैमेस्टर के भावी शिक्षकों ने सभी का धन्यवाद किया।