Wrestler Murder In Mathura: मथुरा में नामी अमोल पहलवान की हत्या, भरी पंचायत में गोलियों से भूना

Wrestler Murder In Mathura: मथुरा में नामी अमोल पहलवान की हत्या, भरी पंचायत में गोलियों से भूना

Wrestler Murder In Mathura

Wrestler Murder In Mathura

मथुरा: Wrestler Murder In Mathura: शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पैगांव में पुरानी रंजिश के चलते अमोल पहलवान को भरी पंचायत में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहलवान के कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. वहीं, परिजनों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर हत्या कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, 2021 में पैगांव के ग्राम प्रधान रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा देने के दौरान हत्या कर दी गई थी. जिसमें मुख्य आरोपी अमोल को बनाया गया था और जेल भेज दिया गया था. कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छूट कर अमोल गांव में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते पंचायत हो रही थी. जिसमें हुई कहासुनी के रामवीर प्रधान के बेटे और वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा ने अमोल पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण और अमोल पहलवान के परिजन एकत्रित हो गए. उन्होंने पहलवान के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

SSP शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना शेरगढ़ क्षेत्र के पैगांव में अमोल नाम के व्यक्ति की गोली मार दी गई थी. युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. SSP ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पैगांव में किसी बात को लेकर के पंचायत हो रही थी. जिसमें प्रधान का बेटा कृष्णा और अमोल मौजूद थे. कृष्णा के पिता रामवीर की 2021 में हत्या हुई थी, जिसमें अमोल आरोपी था. इस मामले में जेल भी गया था.प पंचायत के दौरान किसी बात पर कृष्णा और अमोल के बीच में कहासुनी हुई. अमोल के परिजनों का आरोप है कि कृष्ण ने अपनी बंदूक से अमोल के ऊपर फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन अमोल को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

SSP ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वहीं, जिस व्यक्ति पर आरोप है, उसके कंधे पर गोली लगी है. मृतक अमोल के परिजनों का कहना है कि उसने खुद ही क्रॉस मुकदमा बनाने के लिए अपने कंधे पर गोली मारी है. अमोल के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी कृष्णा का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उनके कार्रवाई की जाएगी.

यह पढ़ें:

रिटायर्ड फौजी ने नशे में बेटे को सीने में गोली मारी, बेटे की हुई मौत....कहानी जानकर कांप उठेगी रूह

5 साल के बेटे ने पिता को पहुंचा दिया जेल, तकिए से मुंह दबाकर की थी पत्नी की हत्या

सिरफिरे बेटे ने फावड़े से वार कर मां को मौत के घाट उतारा, वारदात को अंजाम देने के बाद गांव में मचाया उत्पात