Famous singer Alka Yagnik will sing Himachali folk songs with Dilip Sirmauri
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

मशहूर गायिका अलका याग्निक दिलीप सिरमौरी के साथ गाएंगी हिमाचली लोकगीत

Famous singer Alka Yagnik will sing Himachali folk songs with Dilip Sirmauri

Famous singer Alka Yagnik will sing Himachali folk songs with Dilip Sirmauri

शिमला:हिमाचल के कई लोकगीत देशभर में मशहूर हैं। अब इन्हें दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के लिए मशहूर गायिका अलका याग्निक जल्द ही हिमाचली लोकगीत गाती हुई नजर आएंगी। उनके साथ जाने-माने पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी की जुगलबंदी होगी। दिलीप सिरमौरी और अलका याग्निक के गाए गीत “पाणी री टंकी” को जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।

हिमाचली लोकगायक दिलीप सिरमौरी ने कहा कि इस पुराने गीत को एक नए अवतार में जल्द ही दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि मशहूर बॉलीवुड गायिका अलका याग्निक इस गाने में उनका साथ दे रही है। उन्होंने प्रदेश में आयोजित होने वाले राजकीय कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश के कलाकारों को तरजीह देने की मांग उठाई है।

उन्होंने कहा देश में प्रदेश की जनता के लिए कार्यक्रम आयोजित के जाते हैं लेकिन कलाकार बाहर के होते हैं। उन्होंने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि कि प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कम से कम 50 से 60 फ़ीसदी खर्च तो हिमाचल के कलाकारों के हिस्से में आना चाहिए।