दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भी जल्दी लांच करेगी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, तस्वीर देख सब बोले 'Wow'
Famous Motor Bike Royal Enfield Will Launch Electric Model Soon
नई दिल्ली: मोटर साईकल या स्कूटी की बात हो, आजकल तो इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का काफी ट्रेंड हो गया है। इससे लोगो की बचत तो हो ही रही है साथ ही पेट्रोल की वजह से प्रदूषण पर भी कंट्रोल हो रहा है। अब तो Electric Cars भी आने लग गई है। टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की करली है और साथ ही लोगो की जरूरत को समझ कर अच्छी सुविधा देने की कोशिश बखूबी कर रही है। इसी के चलते मोटर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भी कुछ ऐसा करने का फैसला किया है। जी हां, आपको बता दें कि अब रॉयल एनफील्ड ने जल्द ही रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक लांच करेगी। कंपनी यह पहले ही कन्फर्म कर चुकी है और उनके द्वारा इलेक्ट्रिक बाइक पर काम भी किया जा रहा है। आपको बतादें कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट की तस्वीर जारी की है जिसे फिलहाल ‘इलेक्ट्रिक01’ नाम दिया गया है।
बाइक का Look है ज़बरदस्त
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीर में लुक ज़बरदस्त दिख रही है और सभी को ये लुक काफी पसंद भी आ रही है। बाइक में एक गर्डर फोर्क के साथ एक नव-रेट्रो डिजाइन दिया जाएगा। हालांकि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है, लेकिन इसमें एक ट्रडिशनल फ्यूल टैंक मिलता है। EV में क्लासिकल राउंड हेडलाइट, एलॉय व्हील और यूनिक चेसिस भी हैं।
Royal Enfield Electric01 जल्दी होगी लांच
Royal Enfield Electric01अभी भी एक कॉन्सेप्ट फेज में है। कंपनी बाइक के प्रोडक्शन वर्जन लांच करने में अभी समय लग सकता है। एक रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि बाइक निर्माता Royal Enfield कंपनी अगले साल (2023) के अंत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर सकती है। अभी फिलहाल तो रॉयल एनफील्ड भारत में नई सुपर मीटियर 650 क्रूजर मोटरसाइकिल लांच करने के लिए कमर कस रही है और इसके लिए पहले ही प्री-बुकिंग होनी शुरू हो गयी है और Royal Enfield Super Meteor 650 की डिलीवरी जनवरी से शुरू होगी।