Alka Yagnik Hearing Loss- मशहूर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक को सुनाई देना बंद; इस दुर्लभ बीमारी का शिकार हुईं

मशहूर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक पर शॉकिंग खबर; इस दुर्लभ बीमारी का शिकार हुईं, कुछ भी सुन नहीं पा रहीं, कहा- मेरे लिए दुआ करें

Famous Bollywood Singer Alka Yagnik Hearing Loss Rare Neuro Disease

Famous Bollywood Singer Alka Yagnik Hearing Loss Rare Neuro Disease

Alka Yagnik Hearing Loss: मशहूर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। अलका याग्निक न्यूरोलॉजी संबंधी एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गई हैं। जिसके कारण उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। वो कुछ भी सुन नहीं पा रहीं हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

वहीं अपने साथ घटी इस घटना को लेकर अलका याग्निक काफी ज्यादा व्यथित हैं। उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करने के साथ सारी जानकारी दी है। अलका याग्निक ने बताया कि, इसी वजह से वह कुछ समय से गायब हैं और एक्शन में नहीं दिख रहीं हैं। उन्होंने कहा कि अचानक इस बड़े झटके ने उन्हें चौंका दिया है और वह इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं।

पोस्ट में और क्या-क्या लिखा अलका याग्निक ने?

बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक ने 17 जून की रात इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने अपने लिए लोगों से प्रार्थना करने की अपील की तो वहीं लोगों को सावधान भी किया। अलका याग्निक ने लिखा, "मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों, फॉलोवर्स और शुभचिंतकों के लिए. कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं. इस घटना के बाद कुछ हिम्मत जुटाकर, अब मैं अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन में क्यों गायब हूं".

अलका याग्निक ने आगे कहा- "मेरे डॉक्टरों को मुझमें न्यूरोलॉजी संबंधी एक दुर्लभ बीमारी का पता चला है। जो कि रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (Rare Sensory Neural Nerve Sensory Loss) के रूप में है। इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है. मैं इससे उबरने का प्रयास कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें".

अलका याग्निक ने लोगों को किया सावधान

अलका याग्निक ने लोगों को सावधान करते हुए तेज़ आवाज़ वाले म्यूजिक और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से दूर रहने को कहा है। अलका याग्निक ने कहा- "अपने फैंस और युवा कलीग्स के लिए, मैं कहूंगी कि वह बहुत तेज़ आवाज़ वाले संगीत और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से सावधानी बरतें. आप सभी के प्यार और समर्थन के साथ मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं. इस महत्वपूर्ण समय में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखती है."

अलका याग्निक के चाहने वाले हैरान

फिलहाल, अलका याग्निक को लेकर इस शॉकिंग खबर के बाद उनके चाहने वाले हैरान हो गए हैं। देश-दुनिया में लाखों लोग हैं जो अलका याग्निक के गाये गानों को दिलों जान से सुनते हैं। लोगों में अलका याग्निक के गानों को लेकर अलग प्रकार की खुमारी रहती है। लेकिन ऐसे में यह खबर आना कि अलका याग्निक को कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा है, उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। यह उनके फैंस के लिए झटके की खबर है।

90 के दशक में छाए रहे अलका याग्निक के गाने

कोलकाता में जन्मीं अलका याग्निक ने केवल 6 साल की उम्र में ही पहला भजन गाया था और इसी के साथ उनके गानों की शुरुवात हो गई थी। धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अलका याग्निक फिल्मों की दुनिया में आईं और इसके बाद यहां अपने गानों की छाप छोड़ती चली गईं। अलका याग्निक ने 90 के दशक में बॉलीवुड को सबसे ज्यादा गाने दिये और उनके गाये गाने हिट रहे।

अलका याग्निक ने 300 से अधिक फिल्मों में 9000 से अधिक गाने गाए हैं। 90 के दशक में उस समय अलका याग्निक के साथ अधिकांश कुमार सानू, उदित नारायण और सोनू निगम गाना गाते हुए साथ नजर आते थे। अलका याग्निक ने कुमार सानू के साथ सबसे अधिक रोमांटिक गाने गाये. वहीं उदित नारायण के साथ भी कई शानदार गाने दिये.